scorecardresearch
 

ब्राजीलियाई युवती से रेप, मकान मालिक गिरफ्तार

पुलिस ने 27 साल की ब्राजीलियाई महिला किराएदार के साथ बलात्कार के आरोपी मकान मालिक को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X

पुलिस ने 27 साल की ब्राजीलियाई महिला किराएदार के साथ बलात्कार के आरोपी मकान मालिक को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त विरेंद्र चहल ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट में महिला के साथ बलात्कार की पुष्टि होने के बाद यह गिरफ्तारी हुई. हालांकि उन्होंने आरोपी की पहचान बताने से इंकार कर दिया.

चितरंजन पार्क में हुई यह घटना मंगलवार को प्रकाश में आई जब महिला ने शिकायत दर्ज कराई और आरोप लगाया कि कॉफी में नशीला पदार्थ देकर उसके मकान मालिक ने उसके साथ दो बार बलात्कार किया.

नोएडा के एक निजी संस्थान से जनसंचार की पढाई कर रही यह महिला जून के पहले हफ्ते में भारत आई थी. 19 जून तक वह किराए के मकान में थी. महिला ने दावा किया कि 20 जून को उसका मकान मालिक उससे मिलने आया और उसे कॉफी पीने का प्रस्ताव दिया. कॉफी पीने के बाद वह बेहोश हो गई जिसके बाद मकान मालिक ने उसके साथ बलात्कार किया. उस व्यक्ति ने कथित तौर पर 21 जून को भी बलात्कार किया.

Advertisement

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 27 जून को जब उसने बलात्कार का प्रयास किया तो महिला ने विरोध किया और मकान मालिक को परिसर छोड़कर जाने को कहा.

Advertisement
Advertisement