scorecardresearch
 

9 फरवरी 2017: दिन भर की तमाम बड़ी खबरें

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.

Advertisement
X
तमिलनाडु के राज्यपाल से मिलीं जयललिता
तमिलनाडु के राज्यपाल से मिलीं जयललिता

Advertisement

11:45 PM BSF DG का बड़ा बयान, जवानों के मेस फंड में गड़बड़ियां, होगी जांच

11:25 PM हवाइअड्डों के नाम बदलने पर कैबिनेट कर रहा है विचार : जयंत सिन्हा

10:18 PM तमिलनाडु के मदुरै में जलीकट्टू आयोजन के दौरान 49 लोग घायल

09:54 PM वैलेंटाइन डे से रायबरेली अमेठी के प्रचार में कूदेंगी प्रियंका, राहुल-सोनिया का भी कार्यक्रम तय

09:10 PM छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों द्वारा लगाया गया बम डिफ्यूज किया गया

09:17 PM फिलिस्तीन ने इजराइली भीड़ पर की गोलीबारी, चार घायल

08:55 PM तमिलनाडु: गवर्नर ने राष्ट्रपति और केंद्र सरकार को भेजी हालात की रिपोर्ट

08:17 PM सरकार ने भारतीयों को यमन की यात्रा न करने की सलाह दी

08:14 PM तमिलनाडु के राज्यपाल से मुलाकात के बाद बाहर निकलीं शश‍िकला

07:59 PM जामा मस्ज‍िद के शाही इमाम ने किया BSP का समर्थन

Advertisement

07:53 PM शशि‍कला ने सरकार बनाने का दावा पेश किया: AIADMK

07:40 PM राजभवन पहुंचीं शशिकला, गवर्नर से चल रही है मी‍टिंग

07:15 PM NIA ने केरल के युवकों को ISIS ज्वाइन करने के लिए उकसाने वाले दो लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया

07:03 PM तमिलनाडु: शशिकला चेन्नई के मरीना बीच स्थित जयललिता के स्मारक पर गईं

06:55 PM तमिलनाडु: राज्यपाल से मिलने के लिए श‍शिकला अपने घर से रवाना

06:52 PM बिहार SSC घोटाले में चार और लोग गिरफ्तार
अब तक कुल 6 लोगों की हुई गिरफ्तारी

06:31 PM 84 दंगा मामले में कल कोर्ट में पेश होंगे जगदीश टाइटलर
CBI ने टाइटलर का लाई डिटेक्टर टेस्ट करने की मांग की है

06:05 PM BSF DG ने कहा-तेज बहादुर जांच के लिए हमारे पास, हैबियस कॉर्पस का कोर्ट में देंगे जवाब

06:01 PM पन्नीरसेल्वम ने गवर्नर कहा- इस्तीफा वापस लेना चाहता हूं, नहीं मिला कोई आश्वासन

05:57 PM प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड के भूकंप का मजाक बनाया: राहुल गांधी

05:52 PM BSF जवान तेज बहादुर की पत्नी ने दिल्ली हाई कोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दाखिल की
दावा किया कि परिवार के लोगों को उनसे संपर्क नहीं करने दिया जा रहा

05:37 PM 1984 दंगा मामला: CBI ने टाइटलर का लाई डिटेक्टर टेस्ट करने की इजाजत मांगी

Advertisement

05:33 PM दूसरे पीएम के लिए तमीज से नहीं बोल सकते मोदी: राहुल

05:31 PM जिस दिन मोदी जी खबरों में नहीं रहते उन्हें नींद नहीं आती: राहुल

05:30 PM मोदी जी को खबरों में रहना अच्छा लगता है: राहुल गांधी

05:29 PM असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल को जेड प्लस सुरक्षा दी गई

05:26 PM खराब मौसम की वजह से CRPF के 2000 जवान जम्मू में तीन दिन से फंसे हैं, वायुसेना से मांगी गई मदद

05:21 PM कोबरा के साथ पोज देने पर एक्ट्रेस श्रुति उल्फत गिरफ्तार, कोर्ट से जमानत मिली

05:18 PM तमिलनाडु : गवर्नर से मिलने के बाद राजभवन से बाहर निकले पन्नीरसेल्वम

05:10 PM राज्यसभा 9 मार्च तक के लिए स्थ‍गित

05:07 PM राशन की दुकानों पर अनाज लेने के लिए आधार हुआ अनिवार्य

04:45 PM सपा के घोषणापत्र मामले पर फैसला करेगा चुनाव आयोग
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दिया निर्देश, याचिकाकर्ता के मुताबिक चुनावी घोषणापत्र गुमराह करने वाला है.

04:42 PM तमिलनाडु : पन्नीरसेल्वम गवर्नर से मिलने के लिए राजभवन पहुंचे

04:33 PM झांसी: सड़क हादसे में 8 महिलाओं की मौत
मोंठ थाना के अमरहा गांव की घटना, जायलो ने सड़क पर जा रही 12 महिलाओं को कुचला, सात महिलाओं की मौके पर ही मौत.

04:29 PM विराट कोहली ने बांग्लादेश के ख‍िलाफ लगाया शतक
हैदराबाद टेस्ट में कोहली ने खेली शतकीय पारी

Advertisement

04:27 PM लोकसभा की कार्यवाही 9 मार्च तक के लिए स्थगित

04:10 PM नर्सरी एडमिशन मामला: सुनवाई पूरी, दिल्ली हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्ष‍ित रखा
हाई कोर्ट अगले हफ्ते सुना सकता है फैसला.

03:55 PM तमिलनाडु के राज्यपाल विद्यासागर राव चेन्नई पहुंचे

03:45 PM मधुसूदनन ने पहले किया शशिकला का समर्थन, अब पाला बदलकर पन्नीरसेल्वम के साथ: AIADMK विधायक

 

03:30 PM तमिलनाडु के शिक्षा मंत्री ने कहा हमारे पास शशिकला के समर्थन में 135 विधायकों की चिट्ठी

03:15 PM हेल्थ जांच से बचते पाए गए एयर इंडिया के कार्यकारी निदेशक कैप्टन को DDCA ने ड्यूटी से हटाया
डीडीसीए ने बताया कि उसने एयर इंडिया की शुरुआती रिपोर्ट के आधार पर कार्यकारी निदेशक कैप्टन एके कथपलिया के खिलाफ कार्रवाई की, मामले में जांच अभी बाकी है.

02:55 PM तमिलनाडु में राज्यपाल से शाम 5 बजे मिलेंगे पन्नीरसेल्वम, 7 बजे शशिकला करेंगी मुलाकात

02:44 PM बांग्लादेश के खिलाफ मैच में मुरली विजय ने जड़ा करियर का नौवां टेस्ट शतक

02:42 PM तकनीकी खामी की वजह से दिल्ली मेट्रो की सेवा प्रभावित
नोएडा-वैशाली-द्वारका रूट पर देरी से चल रही है मेट्रो, कीर्ति नगर स्टेशन के पास आई है खराबी.

02:30 PM ओडिशा के सुंदरगढ़ में पुलिस से मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर, हथियारों का जखीरा बरामद

Advertisement

 

02:13 PM तमिलनाडु में जारी सियासी खींचतान के बीच राज्यपाल सी विद्यासागर राव मुंबई से चेन्नई रवाना

02:02 PM मध्य प्रदेश में एटीएस ने 11 संदिग्ध ISI जासूस पकड़े
मध्य प्रदेश एटीएस ने जम्मू में पकड़े गए दो जासूसों से मिली जानकारी पर कार्रवाई करते हुए 4 शहरों से कथित रूप से ISI से जुड़े इन संदिग्ध जासूसों को गिरफ्तार किया.

01:55 PM पन्नीरसेल्वम बोले- सीएम की कुर्सी हथियाने के लिए गंदी चालें चल रही हैं शशिकला

 

13:52 PM हरिद्वार में बसपा सुप्रीमो मायावती चुनावी रैली को संबोधित कर रही हैं

 

01:43 PM पंजाब के संगरूर में हो रहे पुनर्मतदान में दोपहर 1 बजे तक 56.83% वोटिंग

01:30 PM यूपी चुनाव के लिए अपने क्षेत्र रायबरेली में चुनाव प्रचार करेंगी सोनिया गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव के लिए वह अपने क्षेत्र रायबरेली में प्रचार करेंगी. कांग्रेस अध्यक्ष पिछली काफी दिनों से बीमार चल रही थीं और इस वजह से वह संसद की कार्यवाही में भी शरीक नहीं हो पाई थी.

01:12 PM मध्य प्रदेश के शहडोल में स्वास्थ्य विभाग की दी दवाइयां खाकर 20 बच्चे बेहोश
हालांकि खबर है कि हालात अब काबू में हैं.

Advertisement

01:01 PM यूपी में चंदौली-अलीगढ़ रेल रूट पर संभल के पास पटरियां काटने की कोशिश

 

12:54 PM उत्तराखंड की नई टिहरी में अमित शाह बोले- कांग्रेस ने पिछले 5 वर्षों में देव भूमि को बदनाम किया

12:47 AM अलीगढ़ में राहुल का पीएम पर प्रहार- पुरे देश को झाड़ू पकड़ा दिया, क्या बस इससे हो गया भारत साफ?

12:36 PM अमेठी सीट को लेकर जारी खींचतान के बीच अमीता सिंह ने कांग्रेस की ओर से नामांकन दाखिल किया

12:34 PM अखिलेश यादव ने मंत्री शारदा प्रताप शुक्ला को किया बर्खास्त
विधानसभा चुनाव के लिए सपा से टिकट नहीं मिलने के बाद सरोजनी नगर सीट से आरएलडी प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे थे शारदा प्रताप शुक्ला. वह शिवपाल यादव के करीबी बताए जाते हैं.

12:22 PM राज्यसभा में जारी हंगामे की वजह से कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित

12:10 PM तमिलनाडु में शशिकला के सीएम बनने के खिलाफ याचिका सुनवाई को तैयार सुप्रीम कोर्ट

11:37 AM उपहार हादसा : गोपाल अंसल को सुप्रीम कोर्ट से झटका, छह महीने के लिए जाना होगा जेल
उपहार हादसे में दोषी करार गोपाल अंसल को एक साल जेल की सजा सुनाई गई थी. इस मामले में उम्र का हवाला देते हुए पुनर्विचार याचिका दाखिल की गई थी, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया.

Advertisement

11:35 AM तमिलनाडु में AIADMK विधायकों के साथ राज्यपाल से शाम 5 बजे मिलेंगी शशिकला

11:30 AM जिया खान खुदकुशी मामले की SIT से जांच कराने की मांग बॉम्बे हाईकोर्ट ने खारिज की
अभिनेत्री जिया खान की मां राबिया खान ने दी थी याचिका

11:26 AM AIADMK सांसदों के हंगामे के चलते लोकसभा 11:30 बजे तक के लिए स्थगित

11:22 AM तमिलनाडु में सियासी खींचतान के बीच पन्नीरसेल्वम खेमे में शामिल हुए AIADMK के प्रमुख नेता
तमिलनाडु की सत्ताधारी AIADMK में जारी सियासी खींचतान के बीच पार्टी की कोयंबटूर और पोल्लची इकाई के प्रमुख पदाधिकारी पन्नीरसेल्वम खेमे में शामिल हुए.

11:15 AM मनमोहन सिंह पर मोदी के बयान को लेकर राज्यसभा में कांग्रेस ने किया हंगामा

11:05 AM यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि PM मोदी ने इस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया: खड़गे

 

10:55 AM शशिकला ने पुडुचेरी के पूर्व विधायक ओम शक्ति शेखर को AIADMK से किया बर्खास्त

10:49 AM आंतकी अफजल गुरु की बरसी पर कश्मीर घाटी में बंद, अलर्ट पर सुरक्षा बल

10:46 AM संसद में गुलाम नबी आजाद के दफ्तर में विपक्षी नेताओं की बैठक जारी

10:30 AM पीएम मोदी के रेनकोट वाले बयान पर नायडु बोले- माफी तो कांग्रेस को मांगनी चाहिए

 

10:15 AM तमिलनाडु में जारी सियासी खींचतान के बीच DMK ने दोबारा चुनाव कराने की मांग की

10:09 AM बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने तमिलनाडु के राज्यपाल पर किया प्रहार
बीजेपी के सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने तमिलनाडु में जारी संकट के बीच राज्यपाल के रवैये को लेकर सवाल किया है. उन्होंने कहा, 'वह पहले दिल्ली भाग गए, फिर मुंबई चले गए. हां वह महाराष्ट्र के भी राज्यपाल हैं, लेकिन संकट को तमिलनाडु में था.'

 

10:00 AM तमिलनाडु के राज्यपाल ने पूर्व मुख्य सचिव गणदेशिकन और IAS अबुल आनंद का सस्पेंशन वापस लिया

09:52 AM जयललिता के पोएस गार्डन स्थित आवास को मेमोरियल बनवाएंगे पन्नीरसेल्वम
तमिलनाडु के कार्यकारी मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम इस संबंध में जल्द ही आदेश जारी करेंगे.

09:44 AM 37 अरब की ऑनलाइन ठगी : SIT ने यस बैंक के अधिकारी को गिरफ्तार किया
37 अरब रुपये के ऑनलाइन ठगी मामले में SIT ने यस बैंक की ग़ाज़ियाबाद खासा के बिज़्नेस रिलेशन मैनेजर अतुल मिश्रा को पूछताछ के बाद गिरफ़्तार कर लिया. यस बैंक में अब्लेज़ कम्पनी के 2 अकाउंट हैं, जिसमें कई संदेहास्पद ट्रांजैक्शन में मदद का उन पर आरोप है.

09:28 AM NRHM घोटाला : पूर्व मंत्री बाबूराम कुशवाहा की संपत्ति होगी कुर्क
यूपी के बहुचर्चित NRHM घोटाले में सीबीआई कोर्ट ने पूर्व मंत्री बाबूराम कुशवाहा और दो अन्य की संपत्तियां कुर्क करने का आदेश दिया है.

09:15 AM अमेरिकी रक्षा मंत्री जिम मैटिस ने मनोहर पर्रिकर को किया फोन
फोन पर हुई बातचीत में दोनों देशों के रक्षा मंत्रियों ने अहम रक्षा सहयोग के रफ्तार को यूं ही बरकरार रखा जाएगा.

 

09:02 AM बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया

08:50 AM दिल्ली में हवा की गुणवत्ता खराब, अधिकतर जगहों पर प्रदूषण सामान्य से ज्यादा

 

08:32 AM पंजाब के संगरूर में बूथ संख्या 39 पर पुनर्मतदान जारी

 

08:03 AM यूपी चुनाव: हाथरस में अखिलेश यादव और राजनाथ सिंह की रैली आज

07:39 AM यूपी चुनाव: आज अलीगढ़ में राहुल गांधी की रैली

07:23 AM सानिया मिर्जा को सर्विस टैक्स विभाग का नोटिस, 1 करोड़ पर टैक्स नहीं देने का आरोप
ब्रांड एंबेसडर बनने पर तेलंगाना सरकार से मिले थे 1 करोड़ रुपये.

07:01 AM आज लोकसभा में बजट पर जवाब दे सकते हैं अरुण जेटली

05:27 AM पंजाब में 48 पोलिंग बूथ पर आज फिर से वोटिंग
निर्वाचन आयोग ने पंजाब के पांच विधानसभा क्षेत्रों के उन 48 मतदान केंद्रों पर दोबारा मतदान के आदेश दिए, जहां इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) और मतदाता निरीक्षण पेपर ऑडिट ट्रायल (वीवीपीएटी) उपकरण में खराबी के कारण मतदान प्रभावित हुआ था.

04:21 AM यूपी चुनाव: कानपुर में आज राहुल और अखिलेश की साझा रैली

03:13 AM बजट सत्र के पहले हिस्से का आज आखिरी दिन, हंगामा होने के आसार

02:24 AM यूपी चुनाव: पहले चरण के लिए प्रचार का आज आखिरी दिन

01:14 AM भारत और बांग्लादेश के बीच एकमात्र टेस्ट मैच आज से हैदराबाद में

12:33 AM तमिलनाडु: पन्नीरसेल्वम के समर्थन में एक दिन की भूख हड़ताल पर बैठेंगे कॉलेज स्टूडेंट

12:08 AM भारत-बांग्लादेश सीमा पर नकली नोटों की खेपों के साथ एक युवक गिरफ्तार

Advertisement
Advertisement