scorecardresearch
 

न्‍यूज फ्लैश: अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन दिल्‍ली पहुंची, कई मुद्दों पर होगी वार्ता

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ... जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन

Advertisement
X
हिलेरी क्लिंटन
हिलेरी क्लिंटन

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ... जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन
09:57 PM: अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन दिल्‍ली पहुंची, कई मुद्दों पर होगी वार्ता.
09:25 PM: दिल्‍ली पुलिस ने अमर सिंह से पूछताछ करने की इजाजत मांगी
08:30 PM:आरएसएस ने कहा, ‘सड़कछाप’ की तरह आचरण कर रहे हैं दिग्विजय.
07:03 PM: प्रशंसकों द्वारा चुनी गई आईसीसी की महानतम टेस्‍ट टीम में सचिन, सहवाग, कपिल और गावस्‍कर शामिल.
06:30 PM: गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन समझौते के लिये चिदंबरम ने ममता और गुरुंग को दी बधाई.
05:36 PM: अन्‍ना ने लिखी पीएम को चिट्ठी, कहा सरकारी लोकपाल प्रभावशाली नहीं. सुप्रीम कोर्ट में अर्जी देंगे.
04:53 PM: दिग्विजय सिंह ने कहा, यदि में अराजक हूं तो मुझे गिरफ्तार करें.
04:33 PM: कांग्रेस ने दिग्विजय सिंह के विवादास्‍पद बयान से पल्‍ला झाड़ा.
04:27 PM: मुंबई के ओपेरा हाउस इलाके में बैग मिला, पर कुछ बरामद नहीं.
04:12 PM: मुंबई के ओपेरा हाउस इलाके में संदिग्‍ध बैग मिला, पुलिस पहुंची.
02:45 PM: मुंबई के मानखुर्द में मिली लाश. 10 साल की बच्ची की लाश मिली.
01:05 PM: श्रीनगर में छठे वेतन आयोग की मांग कर रहे कर्मचारियों पर लाठीचार्ज.
12:50 PM: मदुरई में पारामाउंट एयरवेज कंपनी के दफ्तर में सीबीआई की छापेमारी. वित्तीय अनियमितता का आरोप.
12:10 PM: 2 जी घोटाला मामले में सीबीआई करेगी राजा से पूछताछ, पटियाला कोर्ट ने कोर्ट परिसर में पूछने की इजाजत दी.
12:01 PM: मुंबई हमले में दाऊद इब्राहिम भी शामिल, सितंबर 2010 में रची गई थी साजिश.
11:50 AM: लश्कर, इंडियन मुजाहिद्दीन ने रची थी मुंबई हमले की साजिश, गृहमंत्रालय सूत्रों के हवाले से खबर.
11:25 AM: पत्रकार जेडे मर्डर केस में कोर्ट ने की सीबीआई जांच की याचिका खारिज.
11:20 AM: स्वायत्त गोरखालैंड के लिए सीसीपीए ने एजीटीए को मंजूरी दी.

Advertisement

10:15 AM: कोलकाताः भारत लक्ष्मी स्टूडियो में आग लगी, दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंची.
9:35 AM: मुंबई के निरलॉन बिल्डिंग में लगी आग, मौके पर पहुंची 7 दमकल गाड़ियां. वर्ली इलाके में है निरलॉन बिल्डिंग.
8:35 AM: रामलीला मैदान जैसी किसी भी कार्रवाई के खिलाफ हजारे जायेंगे उच्चतम न्यायालय
8:20 AM: सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश ने कहा कि अगर लोकपाल मसौदा समिति में शामिल रहे समाज के सदस्यों के सुझावों को विधेयक के सरकारी मसौदे में शामिल नहीं किया गया तो राष्ट्रव्यापी आंदोलन किया जायेगा.
8:10 AM: बिहार के मधुबनी जिले के लखनौर थाना अंतर्गत मइबी गांव में मुंबई, मधुबनी तथा दरभंगा की पुलिस ने बडी संख्या में जेवरात और जवाहरात आज बरामद किए जिनका मूल्य करीब दो करोड़ रुपये बताया जा रहा है.
7:55 AM: 2008 में अहमदाबाद में हुए बम विस्फोटों की जांच कर रही अपराध शाखा पिछले हफ्ते मुम्बई में हुए बम धमाकों के सिलसिले में दानिश रियाज से पूछताछ करेगी जो अहमदाबाद विस्फोटों में एक आरोपी है.
7:45 AM: सीबीआई ने जगन से जुड़ी 20 कंपनियों को समन जारी किया.
7:45 AM: मुंबई में पिछले सप्ताह हुए सिलसिलेवार विस्फोटों के मामले में पुलिस द्वारा पूछताछ होने के बाद अस्पताल में दम तोड़ने वाले फैज उस्मानी की प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि उसे दिल का दौरा पड़ा था और उसके मस्तिष्क में खून के थक्के जमे हुए थे.
7:30 AM: अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन दूसरे दौर की भारत-अमेरिका रणनीतिक वार्ता के लिये आ रही हैं.
7:00 AM: इंग्लैंड दौरे पर पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम समरसेट के खिलाफ अपने अभ्यास मैच में कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पायी और मैच ड्रॉ हो गया.

Advertisement
Advertisement