पश्चिम बंगाल के बर्धमान से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां बारात लेकर दूल्हा ससुराल पहुंचा तो उसने देखा कि दुल्हन परिवार समेत गायब थी, यह देख उसके होश उड़ गए. फिर दुल्हा परिवार समेत थाने पहुंचा और मामले की शिकायत दर्ज कराई और बारात बिन दुल्हन के ही वापस लौट गई.
यह घटना जिले के कटवा थाना इलाके की है, दूल्हा नयन घोष पेशे से कारीगर है और जयपुर में काम करता है. बताया जा रहा है कि नयन की मुलाकात दत्तपारा निवासी ब्यूटी भट्टाचार्य से एक दोस्त की शादी के दौरान हुई थी. फिर दोनों सोशल मीडिया के जरिए बात करने लगे. धीरे-धीरे मुलाकातों का दौर भी शुरू हुआ और बात शादी तक पहुंच गई.
दुल्हन परिवार समेत हुई गायब
पीड़ित ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि प्रेमिका ब्यूटी भट्टाचार्य ने अपने प्रेमी नयन से कहा कि वो अपनी मौसी के घर से शादी करेगी. दोनों परिवारों में बारात के लिए रविवार का दिन तय हुआ. दूल्हा पूरी तैयारियों के साथ बारात लेकर कटवा फेरी घाट पहुंचा. उसे बताया गया था कि फेरीघाट पर दूल्हन के मौसा इंतजार करेंगे.
मौसा का मोबाइल नंबर भी दुल्हे के परिजनों को दिया गया था. जब बारात मौके पर पहुंची तो देखा की मौसा मौके पर नहीं थे. फिर उनका फोन ट्राई किया गया लेकिन फोन भी स्विच ऑफ आया.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
इसके बाद बारात कटना थाने के बाद मौसी के घर पहुंची तो उन्होंने देखा कि घर पर ताला लटका हुआ है और घर कोई नहीं था. इसके बाद स्थानीय थाने में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई गई. पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. लड़की और उसके परिजनों का पता लगया जा रहा है, जल्द ही उन्हें ढूंढ निकाल लिया जाएगा.