scorecardresearch
 

दुल्हन ने अपनी शादी में लगाए नारे, बोली- नौकरी दो, नौकरी दो

पूर्व बर्दवान से वीडियो वायरल हुआ है, जहां एक दुल्हन ने अपनी शादी की पार्टी में नारे लगाए और सरकारी स्कूल में नौकरी देने की डिमांड की. दुल्हन अभया रॉय ने साल 2014 में टेट की परीक्षा पास की थी. मगर, उसे अब तक नौकरी नहीं मिली है. इसलिए दुल्हन ने अपनी शादी में दोस्तों के साथ शिक्षक की नौकरी की मांग की.

Advertisement
X
दुल्हन ने अपनी शादी की पार्टी में लगाए नारे
दुल्हन ने अपनी शादी की पार्टी में लगाए नारे

पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान से एक वीडियो वायरल हुआ है. यहां एक दुल्हन अपनी शादी की पार्टी में जोर-जोर से नारे लगाकर सरकारी स्कूल में नौकरी की डिमांड की. बताया जा रहा है कि दुल्हन ने साल 2014 में टेट की परीक्षा पास की थी. मगर, उसे अब तक नौकरी नहीं मिली है. लिहाजा, दुल्हन ने अपनी शादी में दोस्तों के साथ शिक्षक की नौकरी की मांग की.

Advertisement

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दुल्हन का नाम अभया रॉय है और वह भातार इलाके की रहने वाली है. उसकी शादी चटनी गांव निवासी रिंटू डे से हुई है. अभया के पति ने भी स्लोगन लगाने में पत्नी का साथ दिया.

अभया का कहना है, "हमारे पास विशेष दिन जैसी कोई चीज नहीं है. हमारे पास बेरोजगारी का दर्द है. मैं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से निवेदन करती हूं कि हमारे जैसे योग्य लोगों को रोजगार देकर बेरोजगारी की दर्द दूर करें." अभया नियुक्त और नौकरी की मांग को लेकर कोलकाता के धर्मतला में भी धरने पर बैठी थीं. 

टेट की परीक्षा की पास, 9 साल बाद भी नौकरी का इंतजार 

अभया रॉय ने साल 2014 में टेट की परीक्षा पास की थी. तब से लेकर अब तक उन्हें नौकरी का इंतजार है. मुख्यमंत्री ने उन्हें नौकरी का आश्वासन भी दिया था. मगर, 9 साल के बाद भी वह नौकरी के लिए संघर्ष कर रही हैं. अभया का कहना है कि शादी के बाद भी वो अपनी लड़ाई जारी रखेंगी. 

Advertisement

बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष ने खड़े किए सवाल 

बीजेपी के पूर्व बर्दवान जिला उपाध्यक्ष मृत्युंजय चंद्र ने कहा, ''घटना राज्य में शिक्षक भर्ती की दयनीय अवस्था को उजागर करती है. बड़े पैमाने पर शिक्षक भर्ती में अनियमितता हुई है. इसके चलते एक महिला अपनी जीवन के सबसे महत्वपूर्ण दिन में भी इस दुख को भूल नहीं पाई."

(रिपोर्ट- सुजाता मेहरा)

Advertisement
Advertisement