नियंत्रण रेखा पर फ्रंटलाइन ब्रिगेड में तैनात रहे ब्रिगेडियर ने सहायक के साथ कुकर्म के मामले में हटाए जाने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
आरोपी ब्रिगेडियर हटाए जाने से पहले जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास तैनात था, मामला सामने आने के बाद सेना ने उसे हटा दिया था.
सूत्रों के मुताबिक ब्रिगेडियर का इस्तीफा मिलने के बाद उसे जल्द से जल्द सेना से मुक्त करने की प्रक्रिया पर अमल किया जाएगा.
गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में सहायक के साथ कुकर्म का आरोप लगते ही सेना ने ब्रिगेडियर को राजौरी स्थित 25 इंफैन्ट्री डिवीजन से तुरंत हटा दिया था. ब्रिगेडियर के खिलाफ आरोपों के पक्ष में पर्याप्त सबूत पाए गए थे.
ऐसे मामलों में सेना का रवैया जीरो टॉलरेंस का है. भले ही इसमें सीनियर लेवल के अधिकारी क्यों ना शामिल हो. इससे पहले जूनियर महिला अधिकारी के यौन उत्पीड़न के आरोप में एक मेजर का कोर्ट मार्शल कर दिया गया था.
इसके अलावा नौ सेना के भी एक कमोडोर, कैप्टन और दो कमांडरों (ब्रिगेडियर के बराबर की पोस्ट) को विवाहेत्तर संबंधों के चलते हटा दिया गया था.