पाकिस्तान में तख्तापलट का अंदेशा ब्रिटेन को भी है. शायद तभी अफगानिस्तान में तैनात ब्रिटिश फौज ने इसकी तैयारी कर ली है. साथ ही 4 घंटे में वो अपने नागरिकों को पाकिस्तान से बाहर निकालने को भी तैयार है.
पाकिस्तान में खराब हालात को लेकर अब तक आम लोग और पाक सेना ही परेशान थी मगर अब ये परेशानी दूसरे मुल्क भी महसूस कर रहे हैं. इसीलिये ब्रिटिश सरकार ने पाकिस्तान में रहने वाले अपने नागरिकों को चेता दिया है कि आने वाले दिनों में वो किसी भी आपातकालीन स्थिति के लिये तैयार रहें.
साथ ही ब्रिटिश सरकार ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि हालात काबू से बाहर होने पर वो उन्हें चार घंटों के भीतर पाकिस्तान से बाहर निकाल सकती है.
दरअसल पाकिस्तान में मौजूदा सरकार में फैले भ्रष्टाचार के चलते आम लोगों के बीच गहरे रोष के संकेत हैं. अभी तक तो लोग तालिबानी जुल्म और आए दिन होने वाले आतंकी हमलों से परेशान थे. मगर देश के एक बड़े हिस्से में आई बाढ़ और उसे लेकर सरकार की लापरवाही ने लोगों के सब्र का बांध तोड़ दिया है.
आम लोगों के बाद अब ये गुस्सा पाकिस्तानी फौज में देखा जा रहा है. जाहिर है पाकिस्तान के इतिहास और उसकी फौज की ताकत को देखते हुए ये अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं कि ऐसे हालात में फौज कभी भी बगावत कर सकती है.
ब्रिटिश सरकार ने इसीलिये पाकिस्तान में अपने नागरिकों को सुरक्षित रखने के प्लान अमल में लाने शुरु कर दिये हैं. ब्रिटेन के एक अखबार ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि इसकी जिम्मेदारी इलीट ब्रिटिश फोर्स एसएएस यानी स्पेशल एयर सर्विस को दी गई है. जिसके फौजी पाकिस्तान में हालात काबू से बाहर होने पर चार घंटों के भीतर ब्रिटिश नागरिकों को पाकिस्तान से बाहर निकाल सकते हैं.
आपातकालीन स्थिति की सूरत में ऐसे सभी नागरिकों को एक खास जगह पर जमा होने के निर्देश भी जारी किये जा चुके हैं. ब्रिटेन के फॉरन एंड कॉमनवेल्थ ऑफिस ने इन तैयारियों की तस्दीक की है.
ब्रिटेन फिलहाल पाकिस्तान के मौजूदा हालात पर कोई भी बयान देने से परहेज कर रहा है. मगर उसकी तैयारियों से ये जरूर जाहिर हो रहा है कि प्रधानमंत्री गीलानी के दावों के उलट खुद पाकिस्तान के दोस्तों को पाक हुकूमत के हाथ से सत्ता फिसलती दिखाई दे रही है.