scorecardresearch
 

ब्रिटेन ने कोहिनूर हीरा लौटाने से इनकार किया

कोहिनूर हीरा और सुल्तानगंज की कांस्य निर्मित बुद्ध की प्रतिमा जैसे कला के बेशकीमती नमूने लौटाने का भारत का आग्रह ब्रिटेन ने खारिज कर दिया है. कोहिनूर हीरा और अन्य कलाकृतियों को भारत पर ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन के दौरान ‘चुराया’ गया था.

Advertisement
X

कोहिनूर हीरा और सुल्तानगंज की कांस्य निर्मित बुद्ध की प्रतिमा जैसे कला के बेशकीमती नमूने लौटाने का भारत का आग्रह ब्रिटेन ने खारिज कर दिया है. कोहिनूर हीरा और अन्य कलाकृतियों को भारत पर ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन के दौरान ‘चुराया’ गया था.

Advertisement

ब्रिटेन ने एक कानून का हवाला देकर भारत का आग्रह नामंजूर किया है. विदेश एवं राष्ट्रमंडल कार्यालय ने कहा है, ‘ब्रिटेन संग्रहालय अधिनियम-1963 हमारे राष्ट्रीय संग्रहालयों को चीजें हटाने की अनुमति नहीं देता. इस कानून में बदलाव की ब्रिटिश सरकार की कोई योजना नहीं है.’

भारतीय पुरातात्विक सर्वेक्षण (एएसआई) के महानिदेशक गौतम सेनगुप्ता की एक अपील के जवाब में विदेश एवं राष्ट्रमंडल कार्यालय ने यह बयान दिया है. एएसआई, यूनेस्को और अन्य देशों के समर्थन से अपनी कलाकृतियों को वापस हासिल करने के लिए एक मुहिम में शामिल होने पर विचार कर रहा है.

‘द इंडिपेंडेंट’ को दिए एक साक्षात्कार में सेनगुप्ता ने कहा, ‘चोरी हो गई बेशकीमती कलाकृतियों को वापस पाने के प्रयास अभी तक निष्फल साबित हुए हैं. इसके लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मुहिम शुर करने के लिए यूनेस्को के समर्थन की जररत है.’ उन्होंने कहा कि भारत को इसके लिए ‘राजनयिक और कानूनी मुहिम’ की जररत है.

Advertisement
Advertisement