उत्तर भारत में छात्र वीजा जारी करने की प्रक्रिया निलंबित करने के कुछ ही दिन बाद ब्रिटिश गृहमंत्री एलन जानसन ने विदेशों में जारी होने वाले छात्र वीजा की संख्या में कटौती और आव्रजन प्रणाली के दुरूपयोग को रोकने पर लक्षित नए उपायों की घोषणा की है.
जानसन ने एक बयान में कहा कि ब्रिटेन सही मकसद से आये विदेशी छात्रों का स्वागत करना जारी रखेगा, लेकिन उन लोगों के खिलाफ कठोर रूख अपनाएगा जो छात्र वीजा का उपयोग मुख्य रूप से काम करने के उद्देश्य से ब्रिटेन आने और प्रणाली का दुरूपयोग करने के लिए करते हैं.
नए उपायों के तहत भारत और यूरापीय संघ के बाहर के सफल आवेदकों को अंग्रेजी भाषा के उच्चतर मानकों को पूरा करना होगा.
नए उपायों के तहत इन देशों के स्नातक से नीचे के छात्रों को हफ्ते में केवल 10 घंटे काम करने की इजाजत दी जाएगी. अभी उन्हें 20 घंटे काम करने की इजाजत है.
इसके अतिरिक्त इन देशों के उन छात्रों को अपने आश्रितों को ब्रिटेन लाने की इजाजत नहीं होगी जिनके पाठ्यक्रम की मीयाद छह माह से कम है.