scorecardresearch
 

ब्रिटेन ने छात्र वीजा नियम कड़े किए

उत्तर भारत में छात्र वीजा जारी करने की प्रक्रिया निलंबित करने के कुछ ही दिन बाद ब्रिटिश गृहमंत्री एलन जानसन ने विदेशों में जारी होने वाले छात्र वीजा की संख्या में कटौती और आव्रजन प्रणाली के दुरूपयोग को रोकने पर लक्षित नए उपायों की घोषणा की है.

Advertisement
X

Advertisement

उत्तर भारत में छात्र वीजा जारी करने की प्रक्रिया निलंबित करने के कुछ ही दिन बाद ब्रिटिश गृहमंत्री एलन जानसन ने विदेशों में जारी होने वाले छात्र वीजा की संख्या में कटौती और आव्रजन प्रणाली के दुरूपयोग को रोकने पर लक्षित नए उपायों की घोषणा की है.

जानसन ने एक बयान में कहा कि ब्रिटेन सही मकसद से आये विदेशी छात्रों का स्वागत करना जारी रखेगा, लेकिन उन लोगों के खिलाफ कठोर रूख अपनाएगा जो छात्र वीजा का उपयोग मुख्य रूप से काम करने के उद्देश्य से ब्रिटेन आने और प्रणाली का दुरूपयोग करने के लिए करते हैं.

नए उपायों के तहत भारत और यूरापीय संघ के बाहर के सफल आवेदकों को अंग्रेजी भाषा के उच्चतर मानकों को पूरा करना होगा.

नए उपायों के तहत इन देशों के स्नातक से नीचे के छात्रों को हफ्ते में केवल 10 घंटे काम करने की इजाजत दी जाएगी. अभी उन्हें 20 घंटे काम करने की इजाजत है.

इसके अतिरिक्त इन देशों के उन छात्रों को अपने आश्रितों को ब्रिटेन लाने की इजाजत नहीं होगी जिनके पाठ्यक्रम की मीयाद छह माह से कम है.

Advertisement
Advertisement