ब्रिटेन ने दक्षिण अफ्रीका को एचआईवी और एड्स से निपटने के लिये कंडोम खरीदने के वास्ते 10 लाख पाउंड की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.
स्वास्थ्य अधिकारियों मानना है कि इससे वर्ष 2010 में होने वाले फुटबाल विश्वकप के दौरान कंडोम की आपूर्ति सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी.
ब्रिटेन ने कहा है कि वित्तीय संकट से जूझ रहे दक्षिण अफ्रीका को इस धनराशि से एड्स से लड़ने के लिये एक अरब कंडोम खरीदने में सुविधा होगी.
ब्रिटेन के अंतरराष्ट्रीय विकास मंत्री गारेथे थामस ने कहा, ‘‘ आर्थिक संकट के परिणामस्वरूप एचआईवी के खिलाफ चल रही हमारी लड़ाई के उल्टा हो जाने का खतरा उत्पन्न हो गया था.’’ उन्होंने कहा ‘‘इसीलिये ब्रिटेन दक्षिण अफ्रीकी नेतृत्व का समर्थन कर रहा है ताकि वह इस महामारी से निपट सके.’’ ब्रिटेन ने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जूमा की ब्रिटेन यात्रा के ठीक बाद इस सहायता की घोषणा की है.