scorecardresearch
 

PM से मिले ब्रिटेन के उप प्रधानमंत्री, गंगा को साफ करने में टेम्स के अनुभव बांटेगा ब्रिटेन

ब्रिटेन के उप प्रधानमंत्री निक क्लेग सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी से मिले और गंगा के सफाई अभियान में मदद करने की बात कही.

Advertisement
X
ब्रिटेन के उप प्रधानमंत्री निक क्लेग
ब्रिटेन के उप प्रधानमंत्री निक क्लेग

जब भी किसी नदी को पुनर्जीवित (साफ करने या संरक्षण) किए जाने की मिसाल दी जाती है, तो टेम्स का नाम लिया जाता है. टेम्स को एक समय 'मृत' करार दे दिया गया था. लेकिन ब्रिटिश हुकूमत ने टेम्स को पुनर्जीवित करने में सफलता हासिल की. इन्हीं अनुभवों के साथ ब्रिटेन के उप प्रधानमंत्री निक क्लेग सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी से मिले और गंगा के सफाई अभियान में मदद करने की बात कही.

Advertisement

प्रधानमंत्री और वित्तमंत्री से मुलाकात के बाद मेल टुडे के साथ बातचीत में क्लेग ने कहा, 'नई दिल्ली और लंदन उस मौके को भुनाना चाहते हैं जो मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद पैदा हुए हैं.'

क्लेग ने कहा, 'टेम्स को साफ करने में हमने अथक प्रयास किया. एक समय वह बहुत गंदी हो गई थी, लेकिन अब असाधारण तौर पर साफ है. जबकि वह लंदन के बीचोंबीच बहती है. मैंने भारतीय प्रधानमंत्री से कहा कि गंगा के सफाई अभियान में हम अपने अनुभवों को बांटने को लेकर उत्सुक है.'

40 सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल के साथ क्लेग तीन दिवसीय दौरे पर भारत आए हुए हैं. मोदी के साथ अपनी बाातचीत को क्लेग ने उत्साहजनक और सकारात्मक बताया है. उन्होंने कहा, 'मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद यह पहला प्रतिनिधिमंडल था, जिसके माध्यम से ब्रिटिश सरकार ने भारतीय प्रधानमंत्री और उनके मंत्रियों तक पहुंचने के लिए गंभीरता दिखाई है.'

Advertisement

क्लेग ने उन अफवाहों को भी खारिज कर दिया, जिसमें कहा जा रहा था कि ब्रिटेन भारतीय छात्रों और प्रोफेशनल्स को मिलने वाले वीजा की संख्या को सीमित कर सकता है.

ब्रिटिश उप प्रधानमंत्री ने कहा, 'दुनिया की छह सर्वश्रेष्ठ यूनिवर्सिटी में से चार ब्रिटेन में है. हमारे यहां स्किल डेवलपमेंट और वोकेशनल कोर्सेस की एक शानदार परंपरा रही है, जिसकी भारत को जरूरत है. मैं वीजा नियमों के बारे में फैली अफवाहों को चैलेंज करता हूं. नए नियम भारतीय छात्रों को मदद करेंगे, जिसकी मदद से वे किसी फर्जी यूनिवर्सिटी के झांसे में नहीं पड़ेंगे.'

Advertisement
Advertisement