आगरा में एक ब्रिटिश महिला ने होटल के कमरे से छलांग लगा ली. बताया जा रहा है कि महिला से बलात्कार की कोशिश हुई और खुद को बचाने के लिए उसने कमरे से छलांग लगा दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
मध्य प्रदेश के दतिया में एक स्विस महिला से गैंगरेप के बाद अब आगरा में एक ब्रिटिश महिला से बलात्कार की कोशिश हुई है. महिला जिस होटल में रुकी थी, उसका मैनेजर ही उसे हवस का शिकार बनाना चाहता था. महिला लंदन की रहने वाली है और होटल आगरा महल के कमरा नंबर 206 में रुकी थी. घटना मंगलवार तड़के चार बजे की है.
महिला ने पर्यटन थाना में होटल के मैनेजर सचिन चौहान के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज करवाया है. एसएसपी सुभाष चंद्र दुबे ने बताया कि आरोपी सचिन को गिरफ्तार कर लिया गया है.
महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, फिलहाल वो खतरे से बाहर है.