ब्रिटेन में नयी गठबंधन सरकार को उस वक्त एक बड़ा झटका लगा जब अपने खर्च के दावे के खुलासे के बाद वित्त मंत्री डेविड लाज ने अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की.
‘द डेली टेलीग्राफ ने खबर दी है कि मंत्री डेविड ने करदाताओं से 57,800 डालर से अधिक कमाने में अपने एक साथी की मदद की थी.
डेविड ने एक संक्षिप्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मैं बजट और व्यय की समीक्षा का महत्वपूर्ण काम कैसे कर पाउंगा जब मुझे हालिया निजी और सार्वजनिक गड़बड़ियों के आरोपों से ही जूझना पड़ रहा है.’