इसे संयोग कहें या दुर्भाग्य. एक मां की दो औलाद में से एक जहां देश की सेवा में जान न्योछावर करने को तैयार है, वहीं आशंका जाहिर की जा रही है कि उसकी दूसरी औलाद अब बर्बर आतंकी संगठन आईएसआईएस का हिस्सा है. वह मां अपनी 24 साल की बेटी निमिशा जो शादी के बाद धर्म परिवर्तन कर फातिमा बन गई, को लेकर दुखी भी है और चिंतित है. तिरुवनंतपुरम की बिंदू कुमार ने मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने मदद की गुहार लगाई है.
केरल के कासरगोड़ जिले से लापता 17 लोगों में महिलाएं और पुरुष दोनों शामिल हैं. केरल की पुलिस जहां उनकी गुमशुदगी का पता लगाने में जुट गई है, वहीं एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को बताया कि विभिन्न केंद्रीय एजेंसियां भी इस संबंध में सामने आई रिपोर्ट की सच्चाई जानने में जुटी हुई हैं. अंग्रेजी अखबार 'हिंदुस्तान टाइम्स' के मुताबिक, गायब लोगों में एक महिला भी शामिल है, जो बहन धर्म परिवर्तन कर इस्लामिक स्टेट से जुड़ने वाले के साथ शादी कर लापता हो गई है.
एनएसजी का जवान है भाई
लापता युवती का भाई भारत की प्रतिष्ठित सुरक्षा सेवा नेशनल सिक्यूरिटी गार्ड (एनएसजी) में तैनात है. खबर यह भी है कि लापता महिला फातिमा गर्भवती है. महिला की मां एमके बिंदू ने रविवार को मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से मुलाकात की और मामले की जांच कराने का अनुरोध किया. फातिमा ने शादी के लिए धर्म बदल लिया था.
'बेटी ने बंद कर दिया था फोन उठाना'
बिंदू कहती हैं, 'मेरी बेटी निमिशा दूसरी लड़कियों की तरह ही थी. वह टीवी देखती थी. जाने किस बात से उसका ध्यान भटकाया. मेरे दोनों बच्चे देशभक्त और धार्मिक थे. बेटा शुरू से मिलिट्री में भर्ती होना चाहता था, जबकि बेटी ने अपनी पंसद से मेडिकल करियर चुना.' वह आगे बतती हैं कि बीते नवंबर महीने में उन्हें कुछ आभास हुआ, क्योंकि उनकी बेटी अब फोन नहीं उठाती थी.
शादी के लिए दोनों ने कबूला इस्लाम
बिंदू आगे कहती हैं, 'मैं जब बेटी से मिलने डेंटल कॉलेज पहुंची तो उसने मुझे बताया कि वह शादी करने के लिए मुस्लिम बन चुकी है. यह मेरे लिए शॉक जैसा था. निमिशा ने 30 साल के बैक्सिन विनसेंट से शादी की. वह एमबीए ग्रेजुएट था. उसने भी अपना धर्म बदला और इस्लाम कबूल कर एजा बन गया.'
'जरूरी नहीं कि सभी लापता आईएस में हो'
कासरगोड़ के पुलिस प्रमुख थॉम्सन जोस बताया कि इस सिलसिले में दो मामले दर्ज किए गए हैं. आने वाले दिनों में और मामले दर्ज किए जाएंगे. पूर्व गृह मंत्री और कांग्रेस नेता रमेश चेनिताला कहा कि सभी लापता लोग आईएस से जुड़े नहीं हैं. सिर्फ उनके गुमशुदा होने का मतलब यह नहीं निकलता है कि सभी आइएस में शामिल हो गए हैं.
दूसरी ओर, खबरों के मुताबिक लापता लोगों में से अधिकांश अब्दुल राशिद के संपर्क में थे. पेशे से इंजीनियर राशिद मई से लापता है. दूसरा लापता एजाज अहमद चीन से डॉक्टरी की पढ़ाई कर चुका है और हाल तक कोझीकोड के समीप एक अस्पताल में काम कर रहा था. मुख्यमंत्री विजयन ने कहा है कि महिलाओं के साथ लोगों का लापता होना एक गंभीर मामला है. उन्होंने कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है.