दिल्ली पुलिस के नये कमीश्नर बी.एस. बस्सी होंगे. इस सिलसिले में गृह मंत्रालय ने आदेश जारी कर दिया है. 57 साल के भीम सेन. बस्सी फिलहाल दिल्ली पुलिस में बतौर स्पेशल सीपी एडमिन के पद पर कार्यरत हैं.
बस्सी AGMU कैडर 1977 बैच के आइपीएस अधिकारी है और इससे पहले दिल्ली पुलिस में स्पेशल सीपी–इंटेलिजेंस, ज्वाइंट सीपी–विजलेंस, स्पेशल सीपी–ट्रैफिक, ज्वाइंट सीपी–सदर्न रेंज, डीजी गोवा भी रह चुके हैं. श्रीराम कालेज आफ कार्मस से ग्रेजुएट बी एस बस्सी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से कानून की पढ़ाई भी की है. उन्हें दिल्ली पुलिस और दिल्ली के बारे में काफी जानकारी है.
कमिश्नर की रेस में दो महिला पुलिस अधिकारियों कंवल जीत देओल और विमला मेहरा के नाम भी सामने आ रहे थे. इसके अलावा बस्सी कई केन्द्र शासित प्रदेशों की पुलिस में भी कई महत्वपूर्ण पद संभाल चुके हैं. बस्सी एक अगस्त 2013 को नीरज कुमार की जगह दिल्ली पुलिस के नये कमीश्नर का पदभार संभालेंगे. उनका कार्याकाल फरवरी 2016 तक है. नीरज कुमार 31 जुलाई को रिटायर होंगे.