कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने बीजेपी में वापसी करने के स्पष्ट संकेत दिए हैं. येदियुरप्पा ने बीजेपी से असंतुष्ट होकर राज्य में पार्टी की सरकार को सत्ता से बेदखल करने में पूरी ताकत लगा दी थी लेकिन अब वह सत्तारूढ़ कांग्रेस पर हमला बोल रहे हैं.
राज्य विधानसभा में मंगलवार को येदियुरप्पा और बीजेपी के विधायकों के बीच तालमेल दिखाई दिया. बीजेपी से अलग होकर पिछले साल अपनी खुद की पार्टी ‘कर्नाटक जनता पक्ष’ का गठन करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री ने सदन में कहा, ‘हमने गल्ती की. हमारी गल्तियों की वजह से राज्य की जनता ने कांग्रेस की सरकार को चुना जबकि लोग ऐसा नहीं चाहते थे. हमने सबक सीख लिया है. लोकसभा चुनावों में हम आपको 7-8 सीटों तक सीमित कर देंगे और सत्तापक्ष में बैठने के लिए योजना और कार्यक्रम बनाएंगे. कृपया धैर्य रखिए.’
वह पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के आर रमेश कुमार की इस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दे रहे थे कि राज्य की जनता कैसे भूल सकती है कि बीजेपी ने सत्ता में रहते हुए क्या किया था. येदियुरप्पा का बयान बीजेपी से उनकी नजदीकी बढ़ने की ओर इशारा करता है.