scorecardresearch
 

कांग्रेस-JDS के बागी विधायकों को मंत्री बनाने के सवाल पर ये बोले येदियुरप्पा

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता बी.एस. येदियुरप्पा ने कहा है कि कैबिनेट में मंत्रियों को शामिल करने के मुद्दे पर वह अमित शाह और बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा से चर्चा करेंगे.

Advertisement
X
(फोटो- बीएस येदियुरप्पा-ANI)
(फोटो- बीएस येदियुरप्पा-ANI)

Advertisement

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता बी.एस. येदियुरप्पा ने शुक्रवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में चौथी बार शपथ ले ली. शपथ लेने के बाद येदियुरप्पा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि कैबिनेट में मंत्रियों को शामिल करने के मुद्दे पर वह अमित शाह और बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा से चर्चा करेंगे.

येदियुरप्पा ने कहा कि इस मुद्दे पर अगर जरूरत पड़ी तो वह दिल्ली भी जाएंगे. जब कांग्रेस-जेडीएस के बागी विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल करने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वह इस संबंध में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे और प्रेस कॉन्फ्रेंस से उठकर चले गए.

बता दें कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने शपथ ग्रहण करने बाद कहा कि पिछली सरकार में गवर्नेन्स नहीं था. हमें इसका समाधान करने की जरूरत है. हम अच्छी तरह दिखाएंगे कि हमारी सरकार, पिछली सरकार से किस तरह अलग है.

Advertisement

यदियुरप्पा ने कहा कि वे बदले की राजनीति नहीं करेंगे. साथ ही सब कुछ भूलकर आगे बढ़ने की कोशिश करेंगे.

पद की शपथ लेने के बाद येदियुरप्पा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया और प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत 6 हजार वार्षिक किसानों को देने और 100 करोड़ बुनकर लोन माफ करने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि किसानों को इस योजना की पहली किश्त में 4 हजार दिए जाएंगे.

मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने मुख्यमंत्री बनते ही ताबड़तोड़ फैसले लिए. येदियुरप्पा ने किसान सम्मान निधि के तहत दी जाने वाली 6 हजार रुपये वार्षिक की एक किश्त में 4 हजार रुपये देने की घोषणा की. वहीं बुनकरों का 100 करोड़ लोन माफ करने की भी घोषणा की.

Advertisement
Advertisement