scorecardresearch
 

BSF जवान तेज बहादुर ने बर्खास्तगी को हाई कोर्ट में चुनौती दी

तेज ने खराब खाना परोसे जाने पर एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया था. जिसके बाद वह वीडियो वायरल हो गया था और तेज बहादुर को नौकरी से हाथ धोना पड़ा था. 

Advertisement
X
पूर्व बीसएफ जवान, तेज बहादुर
पूर्व बीसएफ जवान, तेज बहादुर

Advertisement

बीएसएफ के जवानों को खराब खाने की पोल खोलने वाले तेज बहादुर को नौकरी से निकाल दिया गया था. जिसके बाद अब तेज बहादुर ने अपनी बर्खास्तगी को पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट में चुनौती दी है.

बता दें कि तेज बहादुर ने खराब खाना परोसे जाने पर एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया था. जिसके बाद वह वीडियो वायरल हो गया था और तेज बहादुर को नौकरी से हाथ धोना पड़ा था. 

खाने की शिकायत करने वाले जवान की VRS अर्जी रद्द, पत्नी ने BSF पर लगाए गंभीर आरोप

बिना नोटिस नौकरी से निकाला

कोर्ट में अपने वकील एसपी यादव के जरिए दी याचिका में तेज बहादुर ने तर्क दिया है कि उन्होंने बीसएफ से अपनी इच्छा से सेवानिवृत्ति की मांग की थी, जिसकी पहले इजाजत दे दी गई लेकिन बाद में इसे रद्द करके उनको बिना कोई नोटिस दिए ही नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया.

Advertisement

पहले भी की थी खराब खाने की शिकायत

अपनी याचिका में तेज बहादुर ने कोर्ट को बताया है कि उन्होंने अक्टूबर 2015 में भी घटिया खाने की शिकायत एक सैनिक सम्मेलन के दौरान की थी, लेकिन बीएसएफ ने उसकी शिकायत पर कोई कारवाई करने के बजाय दिसंबर 2016 नें उनका तबादला कर दिया. जिस जगह पर उनका तबादला हुआ वहां भी जवानों को बेहद घटिया और कम खाना मिलता था.

BSF ने तेज बहादुर पर लगाए गंभीर आरोप, HC को सौंपा हलफनामा

दोस्तों ने किया था वीडियो पोस्ट

तेज बहादुर ने अपनी याचिका में दावा किया है कि घटिया खाना परोसे जाने का वीडियो उन्होंने खुद फेसबुक पर अपलोड नहीं किया था बल्कि यह शरारत उसके कुछ साथियों की थी. तेज प्रताप के मुताबिक 8 जनवरी 2017 को खराब खाने का वीडियो कब उसके साथियों ने उसके फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट कर दिया उसे पता ही नहीं चला और कुछ देर में यह वीडियो वायरल हो गया.

Advertisement
Advertisement