scorecardresearch
 

पठानकोट: बॉर्डर से PAK नागरिक गिरफ्तार, चेक बुक और जिंदा कारतूस बरामद

भारत-पाक सीमा के पास बीएसएफ ने एक पाकिस्तानी नागरिक को किया गिरफ्तार किया है. इसे पठानकोट के बामियाल बॉर्डर इलाके से पकड़ा है. गिरफ्तार किए गए नागरिक की पहचान मोहम्मद शेख, पंजाब, पाकिस्तान के रूप में हई है. इसकी उम्र 40 साल है.

Advertisement
X
नागरिक के पास से काफी सामान बरामद हुआ है
नागरिक के पास से काफी सामान बरामद हुआ है

Advertisement

भारत-पाक सीमा के पास बीएसएफ ने एक पाकिस्तानी नागरिक को किया गिरफ्तार किया है. इसे पठानकोट के बामियाल बॉर्डर इलाके से पकड़ा है. गिरफ्तार किए गए नागरिक की पहचान मोहम्मद शेख, पंजाब, पाकिस्तान के रूप में हई है. इसकी उम्र 40 साल है.

इस पाकिस्तानी नागरिक से 2300 रुपये की पाक करंसी, एक पाकिस्तानी चेक बुक, एक जिंदा कारतूस बरामद और अन्य सामान बरामद किया गया है. अभी इससे पूछताछ जारी है.

जनवरी में हुए थे हमले
इस साल 2 जनवरी को तड़के पाकिस्तान से आए 6 आतंकियों ने पंजाब के पठानकोट में स्थित एयरफोर्स के बेस को निशाना बनाया था. तीन दिनों तक चले ऑपरेशन में सभी 6 आतंकी मारे गए थे. इस दौरान 7 जवान भी शहीद हो गए थे.

Advertisement
Advertisement