scorecardresearch
 

बीएसएफ ने कच्छ के सरक्रीक से पाकिस्तानी लावारिस बोट पकड़ी

आज बीएएसएफ को कच्छ के कोटेश्वर इलाके से एक पाकिस्तानी लावारिस बोट मिली है. हांलाकि इस बोट के फिसिंग बोट होने या न होने या फिर इसे घुसपैठ के लिये इस्तेमाल किए जाने को लेकर बीएसएफ अपनी जांच कर रहा है.

Advertisement
X
पाकिस्तानी लावारिस बोट (प्रतीकात्मक तस्वीर)
पाकिस्तानी लावारिस बोट (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Advertisement

वैसे तो बीएसएफ भारत के अधिकांश बॉर्डर वाले इलाके में मुस्तैदी से तैनात रहती है लेकिन कच्छ का सरक्रीक इलाका पाकिस्तानी घुसपैठियों के लिए आसान माना जाता है. दलदल होने की वजह से यहां फेन्सिंग भी नहीं हो पाई है. इसके अलावा हाईटाईड होने की वजह से यहां आसानी से बोट की आवाजाही हो सकती है. आज बीएएसएफ को कच्छ के कोटेश्वर इलाके से एक पाकिस्तानी लावारिस बोट भी मिली है.

गौरतलब हे कि बोट मिलने के बाद बीएसएफ ने आसपास के इलाके में जांच शुरु कर दी है. हांलाकि कच्छ के सरक्रीक इलाके में कई बार मछुआरे इन जगहों पर अधिक मछली के लालच में घुस आते हैं. कई बार बोट से फिसिंग नेट ओर दूसरे सामान भी मिलते हैं. हांलाकि इस बोट के फिसिंग बोट होने या न होने या फिर इसे घुसपैठ के लिये इस्तेमाल किए जाने को लेकर बीएसएफ अपनी जांच कर रहा है.


Advertisement
Advertisement