scorecardresearch
 

BSF में मिलता है घर जैसा खाना, ISI ने तेज बहादुर के वीडियो का दुरुपयोग किया: केके शर्मा

बीएसएफ प्रमुख ने आरोप लगाया कि जवानों को हतोत्साहित करने के लिए ISI ने ही एक जवान के उस कथित वीडियो का इस्तेमाल किया जिसमें वह जवानों को खराब खाना परोसे जाने का आरोप लगाता दिख रहा है.

Advertisement
X
बीएसएफ डीजी केके शर्मा
बीएसएफ डीजी केके शर्मा

Advertisement

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) प्रमुख के.के शर्मा ने सेना में खराब खाने की शिकायत वाले वीडियो को लेकर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई पर निशाना साधा है. उन्होंने आईएसआई पर तेज बहादुर के वीडियो का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है.

के.के शर्मा ने बताया कि बीएसएफ के रसोईघर में बनने वाला खाना हमेशा से अच्छा होता है. उन्होंने कहा कि कोई भी बिना किसी पूर्व सूचना के चौकियों पर खाने की गुणवत्ता की जांच कर सकता है.

ISI पर आरोप

बीएसएफ प्रमुख ने आरोप लगाया कि जवानों को हतोत्साहित करने के लिए ISI ने ही एक जवान के उस कथित वीडियो का इस्तेमाल किया जिसमें वह जवानों को खराब खाना परोसे जाने का आरोप लगाता दिख रहा है. उन्होंने कहा, मैं साल 2012 में बीएसएफ में बतौर अतिरिक्त डीजी शामिल हुआ था. किसी ने भी जवानों या अधिकारियों ने भोजन के बारे में शिकायत नहीं की.

Advertisement

बीएसएफ डीजी ने कहा कि तबादले या तैनाती को लेकर मुद्दे हो सकते हैं. इसलिए तेज बहादुर का वीडियो आने के बाद मैं बेहद हैरान था.

के.के शर्मा ने बताया कि हमारे पास बलों में पहले से ही बेहद स्वस्थ प्रणालियां है. हम लोग अपने रसोईघरों में बनने वाले भोजन की लगातार जांच करते हैं. भोजन की कोई समस्या ही नहीं है. इसके बाद उन्होंने खुली चुनौती देते हुए कहा कोई व्यक्ति कभी भी किसी दिन बीएसएफ की किसी भी सीमा चौकी पर जा सकता है और खाने को लेकर पूछ सकता है.

बीएसएफ प्रमुख ने कहा, मैं गारंटी देता हूं कि आपको हर जगह अच्छा खाना मिलेगा. उन्होंने ये भी कहा कि हमारे यहां का खाना बिल्कुल घर के खाने जैसा होता है.गौरतलब है कि हाल में एक जांच के दौरान यादव के आरोपों को गलत पाये जाने के बाद उन्हें सेवा से बर्खास्त कर दिया गया. उन्होंने कहा, संभवत: आप जानते हों या आप इस बात से अनजान भी हो सकते हैं कि हमारे पड़ोसी ने 22 जगहों से इसे प्राप्त किया और इसे वायरल सोशल मीडिया पर कर दिया. उन्होंने कहा कि यह विचार सिर्फ बीएसएफ और अन्य सुरक्षा बलों के जवानों को हतोत्साहित करने के लिये था. बता दें कि तेज बहादुर यादव ने सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर जवानों को खराब खाना मिलने की शिकायत की थी.

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement