जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ ने घुसपैठ की एक कोशिश को नाकाम कर दिया और एक घुसपैठिए को मार गिराया.
बीएसएफ के एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि सोमवार की रात सुरक्षा बल सीमा की चौकसी कर रहे थे तभी हरिनगर सेक्टर की कारोल मात्रायम की अग्रिम पट्टी में अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगी जीरो लाइन के पास घुसपैठियों के एक समूह की हलचल देखी.
उन्होंने कहा कि बीएसएफ की 68वीं बटालियन के जवानों ने घुसपैठियों को चुनौती दी और उन पर गोली चलाना शुरू कर दिया. गोलीबारी में उनमें से एक को मौके पर ही मार गिराया गया.
उन्होंने कहा कि अन्य घुसपैठिए पाकिस्तान की तरफ भाग गए. उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों ने मंगलवार को खोज अभियान चलाया और एक निहत्थे घुसपैठिए के शव को बरामद कर लिया. उन्होंने कहा कि उसके पास से कुछ भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ. एक हफ्ते से कम समय में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर यह घुसपैठ की दूसरी कोशिश थी.
गुरुवार रात को भी बीएसएफ ने जम्मू जिले में सुचेतगढ़ सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश को विफल कर दिया था.