scorecardresearch
 

सुकमा हमला: राजनाथ पर सवाल उठाने वाला जवान बोला- जान को खतरा

पंकज अपने वकील के जरिये कोर्ट में अपील करना चाहते है. उन्हें अपनी जान का खतरा है. बीएसएफ जवान को लगता है कि उसकी हत्या करके आत्महत्या दिखा दिया जाएगा.

Advertisement
X
गृहमंत्री राजनाथ सिंह
गृहमंत्री राजनाथ सिंह

Advertisement

सुकमा हमले को लेकर गृहमंत्री राजनाथ सिंह पर सवाल उठाने वाले बीएसएफ जवान पंकज मिश्रा ने अपनी जान को खतरा बताया है. वीडियो वायरल होने के बाद खतरे की आशंका के चलते पंकज मिश्रा हाईकोर्ट पहुंचे हैं. बता दें कि सुकमा हमले के बाद बीएसएफ जवान पंकज मिश्रा ने अपने वीडियो में गृहमंत्री राजनाथ सिंह पर सवाल उठाए थे. मिश्रा का कहना है कि राजनाथ सिंह प्रधानमंत्री मोदी को गलत फीडबैक देते हैं और सुकमा हमला राजनाथ की गलतियों का नतीजा है.

पंकज अपने वकील के जरिये कोर्ट में अपील करना चाहते हैं. उन्हें अपनी जान का खतरा है. बीएसएफ जवान को लगता है कि उसकी हत्या करके आत्महत्या दिखा दिया जाएगा. आजतक से बातचीत में पंकज ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह को लेकर अपनी नाराजगी दोहराई. उनका कहना है कि राजनाथ सिंह शहीदों के घर तक नहीं गए.

Advertisement

हालांकि प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए पंकज कहते हैं कि अब तो उम्मीद सिर्फ मोदी से ही है कि वो देखें कि उनके जवानों पर बड़े अधिकारी जुर्म ढा रहे हैं.

'जवानों को नौकर समझते हैं बड़े अधिकारी'
पंकज का कहना है कि सेना में ज्यादातर बड़े अधिकारी जवानों को अपना नौकर समझकर काम कराते हैं. उन्होंने कहा, 'हम सेना में देश सेवा के लिए गए लेकिन फिलहाल जो हालात है उसमें शहीद होने पर परिवार के लिए सोचने वाला कोई नहीं है.'

पंकज का आरोप है कि वीडियो वायरल होने के बाद फौज के बड़े अफसरों ने उनके साथ मारपीट और गाली गलौज की. उन्होंने कहा, 'मुझे नजरबंद कर दिया गया, लेकिन मैं वहां से भाग निकला, क्योंकि मुझे न्यायपालिका में भरोसा है. मामले की जांच के लिए अलग से कमीशन बनना चाहिए जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए.'

बता दें कि सुकमा हमले को लेकर बीएसएफ जवान पंकज मिश्रा ने अपने वीडियो में गृहमंत्री राजनाथ सिंह पर जमकर निशाना साधा था. बीएसएफ जवान का यह वीडियो वायरल हो गया. इस वीडियो में पंकज मिश्रा कहते हैं कि राजनाथ सिंह अच्छे नेता नहीं साबित हो रहे हैं. उनके राज में जवान लाठी खा रहे हैं, शहीद हो रहे हैं.

Advertisement

'बीजेपी को नहीं, मोदी को दिया वोट'
वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी का जिक्र करते हुए पंकज कहते हैं कि 'राजनाथ सिंह जी हमने आपको या बीजेपी को वोट नहीं दिया, मोदी को वोट दिया है और आप जैसे लोग प्रधानमंत्री मोदी को सही साबित नहीं होने दे रहे हैं.'

उनका कहना है, 'राजनाथ सिंह मोदी को गलत फीडबैक देते है और सुकमा में मारे गए जवान गृहमंत्री की गलतियों का नतीजा है. राजनाथ जवानों से अपने जूते पहनते हैं.'

जनरल वीके सिंह पर निशाना साधते हुए पंकज ने कहा, 'उन्होंने (वीके सिंह) तो अपनी रणनीति तक लीक कर दी कि हम चीन से लड़ाई की हालत में नहीं हैं. फिर भी उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. वो आज भी पेंशन ले रहे हैं. दूसरी तरफ हम जैसे जवान हैं जो हर हाल में देश के लिए अपनी जान गंवा रहे हैं.'

बीएसएफ जवान पंकज मिश्रा के तेवर देखते हुए उन्हें एक और तेजबहादुर कहना गलत नहीं होगा.

 

Advertisement
Advertisement