scorecardresearch
 

BSF जवान तेज बहादुर की पत्नी ने PM मोदी से लगाई गुहार- उन्हें सुरक्षित वापस घर भेज दो

देर रात जवान तेज बहादुर ने अपनी पत्नी शर्मिला को फोन पर यह जानकरी दी कि उनको प्रताड़ित किया जा रहा है. अगर सरकार उनके साथ न्याय नहीं करती है तो वह अनशन करंगे.

Advertisement
X
बीएसएफ जवान की पत्नी ने लगाई मोदी से गुहार
बीएसएफ जवान की पत्नी ने लगाई मोदी से गुहार

Advertisement

खराब खाने को लेकर आवाज बुलंद करने वाले बीएसफ के जवान तेज बहादुर सिंह के घर पर उनकी सेवानिवर्ती को लेकर जहां पूरा परिवार व ग्रामीण खुशियां मनाने के लिए तैयारियों में जुटे हुए थे लेकिन अब तेज बहादूर को VRS नहीं देकर उन्हें जांच के लिए हिरासत में ले लिया गया है. वहीं उनकी पत्नी शर्मिला का कहना है कि सरकार पर उन्हें पूरा विश्वास था कि उनको 31 जनवरी को VRS देकर घर सकुशल घर भेज देंगे, लेकिन अब उन्हें जांच के नाम पर प्रताड़ित किया जा रहा है.

देर रात जवान तेज बहादुर ने अपनी पत्नी शर्मिला को फोन पर यह जानकरी दी कि उनको प्रताड़ित किया जा रहा है. अगर सरकार उनके साथ न्याय नहीं करती है तो वह अनशन करंगे. जवान के घर आने के लिए पूरा परिवार जहां उनके इंतजार में आंखे बिछाये बैठे थे लेकिन अब उनके घर पर सन्नाटा पसरा हुआ है. अब देखना यह होगा कि अपने हक के लिए आवाज बुलंद करने वाले जवान तेज बहादुर को न्याय मिलता है या फिर जवानों के हक़ की आवाज भ्रष्टाचार की भेट चढ़ कर रहा जायेगी. बीएसएफ ने तेज बहादुर का 31 तारिख को मिलने वाला वीआरएस रद्द कर दिया था.

Advertisement

क्या थे आरोप?
तेज बहादुर यादव ने वीडियो में आरोप लगाया था कि बीएसएफ जवानों को मिलने वाली दाल और परांठे की क्वालिटी बेहद खराब है. उनका कहना था कि कई बार जवानों को 11 घंटे बर्फ में खड़ा रहने के बाद भूखे पेट सोना पड़ता है. यादव का दावा था कि जवानों को मिलने वाले राशन में सीनियर अफसर धांधली कर रहे हैं. इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जांच के आदेश दिए थे.

बीएसएफ ने ये दी थी सफाई
बीएसएफ ने गृह मंत्रालय को सौंपी गई शुरुआती रिपोर्ट में यादव के आरोपों को सिरे से खारिज किया था. हालांकि मामले की अंतिम रिपोर्ट अभी आनी बाकी है. लेकिन बीएसएफ ने गृह मंत्रालय को बताया है कि 29वीं बटालियन के किसी दूसरे जवान ने यादव के आरोपों की तस्दीक नहीं की थी.

Advertisement
Advertisement