देश की सुरक्षा में तैनात बीएसएफ अब केवल पहरेदारी का काम नही करेगा. बीएसएफ की भूमिका अब सीमा पर लड़नेवाले जवानों की भी होगी और उन्हें सीमा पर लंबी लड़ाई के लिए भी तैयार किया जा रहा है. जिस तरह से पाकिस्तान आए दिन भारतीय सीमा पर साजिशें कर रहा है उसे देखते हुए अब बीएसएफ को आतंकियों और घुसपैठियों को मार गिराने के लिए तैयार किया जा रहा है. देशभर के सभी बीएसएफ फ्रंटियर भारत-पाकिस्तान सीमा पर जैसलमेर में दुश्मन को नेश्तोनाबूद करने के कौशल का जौहर दिखा रहे हैं. इसे देखने के लिए खुद बीएसएफ के डीजी भी सरहद पर मौजूद हैं.
थार रेगिस्तान के नजदीक का पाकिस्तान बार्डर यूं तो खामोश रहता है लेकिन इन दिनों भारतीय जवानों की मशीनगनों से निकल रही गोलियां और मोर्टार से गिर रहे बम सीमा पार पाकिस्तानियों को बेचैन कर रहे हैं. बीएसएफ के सभी फ्रंटियर के जवान भारत-पाकिस्तान सीमा पर जैसलमेर के किशनगढ़ में अपनी निशानेबाजी का हुनर दिखा रहे हैं. बीएसएफ ने पहली बार अपने सभी फ्रंटियरों के शार्पशूटर एक साथ सीमा पर इकट्ठा किए हैं. जिस तरह से सीमा पर कुछ दिनों में हालात बदले हैं.
उसे देखते हुए बीएसएफ के जवानों को तैयार किया जा रहा है कि सीमा पर से अगर कुछ भी अंदर की तरफ आता हुआ दिखता है तो उसे फौरन मार गिराया जाए. किसी भी सूरत में दुश्मन एक बार सामने आ जाए तो फिर वो बचकर लौटना नहीं चाहिए. मीडियम एमएमजी के जरिए 1800 मीटर तक के रेंज में दुश्मन की तरफ से हलचल दिखने पर दुश्मन को खत्म करने की ट्रेनिंग दी जा रही है. यहां मौजूद जवान इस अंदाज में गोली चला रहे हैं जैसे गोली सीधे दुश्मन को ही लग रही हो.
पाकिस्तान लड़ रहा छाया युद्ध...
दरअसल पाकिस्तान सीमा पर छाया युद्ध लड़ रहा है. इसमें दुश्मन सामने से अटैक नहीं कर रहा. चुपचाप घुसपैठ कर रहा है. ऐसे में बीएसएफ अब अपनी भूमिका बदलते हुए बॉर्डर गार्ड करने अलावा सीमा पार बैठे आतंकी और घुसपैठियों को मार गिराएगा. इसे देखने के लिए मौके पर पहुंचे बीएसएफ के डीजी के.के. शर्मा कहते हैं कि हाल के दिनों में हमने दुश्मनों के कई ठिकाने उनके घर के अंदर बर्बाद किए हैं. शर्मा ने कहा कि हम बीएसएफ को लंबी लड़ाई के लिए तैयार कर रहे हैं और पूरी तरह से अत्याधुनिक हथियारों से लैस कर रहे हैं.
मौके पर मौजूद डीजी के.के शर्मा ने बताया कि कि वे पहले तो सीमा को पूरी तरह से सील कर रहे हैं. इसके लिए जम्मू में एक पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया गया है. उन्होंने सीमा पर एक वर्चुअल वॉल बनाया है और फिर भी अगर कोई अंदर आने की कोशिश करता है तो उसे तुरंत ही मार गिराया जाएगा. हाल हीं में भारत के लिए सिरदर्द बने जम्मू के अभियाल-डोगरा पोस्ट को इसी 81एमएम मोर्टार से नष्ट किया है.
बीएसएफ धीरे-धीरे अपने सभी फ्रंटियर में शार्पशूटर तैयार कर रहे है. वे दुश्मन को अब सीमा में आने देने का इंतजार करने की रणनीति को छोड़कर उन्हें घर में घुसकर खत्म करने की रणनीति पर काम कर रहे हैं. इसीलिए पूरी सीमा पर बीएसएफ को अब अत्याधुनिक हथियारों से लैस किया जा रहा है.