भारत सरकार सर्जिकल स्ट्राइक के 2 साल पूरे होने पर पराक्रम पर्व मना रही है. इसी बीच पाकिस्तान की कारगुजारियों और उसके आक्रामक रवैए को लेकर बीएसएफ के डीजी ने बड़ा बयान दिया है. बीएसएफ के डीजी केके शर्मा ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इमरान खान की सरकार आने के बाद भी पाकिस्तान के रवैए में कोई बदलाव नहीं आया है. इमरान की सरकार आने के बाद लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) और इंटरनेशनल बॉर्डर (IB) पर पाकिस्तान की आक्रामकता बड़ी है. यह बात इससे भी साबित होती है कि उन्होंने किस तरीके से बीएसएफ के हेड कांस्टेबल नरेंद्र सिंह को मारा.
शर्मा ने कहा, 'पाकिस्तान की नई सरकार आने के बाद भी बॉर्डर पर कुछ नहीं बदला है. हम तो ये कह सकते हैं कि नई सरकार आने के बाद इंटरनेशनल बॉर्डर और LOC पर पाकिस्तान का एग्रेशन बढ़ा है. बीएसएफ के डीजी ने यह भी कहा कि सीमा से सटे लॉन्च पैड पर आतंकी इस समय भी मौजूद हैं. आतंक को बढ़ाना पाकिस्तान की पॉलिसी है. वो अब भी सीमापार से आतंकियों को भेज रहा है और इनकी घुसपैठ कराने की कोशिश कर रहा है. पाकिस्तान तो जियाउल हक की पॉलिसी को फॉलो कर रहा है.
डीजी केके शर्मा ने कहा, 'हमारे जवान नरेंद्र सिंह की हत्या पाकिस्तान की BAT टीम ने किया. ये घटना बेहद दुर्भायपूर्ण है. जवान नरेंद्र सिंह का गला काट दिया गया था. उसको 3 गोलियां भी मारी गई थीं. शर्मा ने कहा, 'LoC पर हमने पाकिस्तान को जवाब देना शुरू कर दिया है. अब इंटरनेशनल बॉर्डर की तरफ से उनके खिलाफ क्या कर्रवाई की जाएगी, इस पर हम फैसला करेंगे.'
उन्होंने कहा कि भारत के रुख को देखते हुए पाकिस्तान ने इंटरनेशनल बॉर्डर से सटे अपने गांवों को खाली करवा लिया है. बीएसएफ के मुताबिक पाकिस्तान की रेंजर्स ने कार्रवाई के डर से इस इलाके में अपनी सहायता के लिए रेगुलर आर्मी को भी बुला लिया है. जानकारी के मुताबिक इस इंटरनेशनल बॉर्डर के उस पार 5 किलोमीटर की दूरी के ज्यादातर गांव को पाकिस्तान ने खाली करा लिया है.
शर्मा ने बताया कि पाकिस्तान को इस बात का डर है कि बीएसएफ अगर कड़ी कार्रवाई करता है, तो पाकिस्तान को भारी नुकसान हो सकता है. यही वजह है कि बीएसएफ़ के डर से पाकिस्तान इंटरनेशनल बॉर्डर के उस पार कई जगहों पर अपनी मोर्टार पोजिशन भी लगा ली है. इसके पहले जब भी पाकिस्तान की तरफ से हमला हुआ, तब-तब बीएसएफ़ ने माकूल जवाब दिया है.
BAT को लेकर शर्मा ने कहा कि इंटरनेशनल बॉर्डर के उस पार पहली बार इस तरीके की घटना को पाकिस्तान ने अंजाम दिया है. इससे पहले BAT ने इंटरनेशनल बॉर्डर के आसपास इस तरीके की घटना को अंजाम नहीं दिया था. केके शर्मा के मुताबिक बॉर्डर एक्शन टीम LoC के इलाके में कई बार जवानों पर हमला कर चुकी है, लेकिन ऐसा पहली बार देखा गया है कि इंटरनेशनल बॉर्डर के पास BAT ने इस तरीके का हमला किया.
सीमा पार कई आतंकी लॉन्चिंग पैड
केके शर्मा ने कहा कि इसमें कोई शंका नहीं है कि सीमा पार कई आतंकी लॉन्चिंग पैड हैं. कई बार आतंकियों के लॉन्चिंग पैड बॉर्डर से महज पांच से सात किमी दूरी पर ही होते हैं. उन्होंने कहा कि इसमें कोई आशंका नहीं है कि तकनीक से चुनौतियां आसान हुई हैं. भविष्य में हमारी सीमाएं और सुरक्षित होंगी. शर्मा ने बताया कि भारत की 6500 किमी से ज्यादा सीमा पाकिस्तान और बांग्लादेश से मिलती है.