scorecardresearch
 

नरेंद्र मोदी, राजनाथ, मुलायम, जयललिता को सुरक्षा दे चुका जवान ट्रेन से गायब

चलती ट्रेन से बीएसएफ का एक जवान लापता हो गया है. छुट्टी पर अपने घर आ रहे अरविंद कुमार शर्मा असम के न्यू बोंगई रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में बैठे, और फिर उसके बाद से उनका कोई अता-पता नहीं है. पिछले 25 दिनों से उनकी तलाश जारी है.

Advertisement
X

Advertisement

बीएसएफ का एक जवान चलती ट्रेन से लापता हो गया है. छुट्टी पर अपने घर आ रहे अरविंद कुमार शर्मा असम के न्यू बोंगईगांव रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में बैठे, और फिर उसके बाद से उनका कोई अता-पता नहीं है. पिछले 25 दिनों से उनकी तलाश जारी है.

परिवार के लोग देख रहे हैं राह
अरविंद कई बड़े राजनेताओं की सुरक्षा में तैनात रह चुके हैं. अरविंद के परिवार के लोग परेशान हैं. उनकी पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है. परिवार के लोग सुबह-शाम अरविंद की राह देख रहे हैं.

बड़े राजनेताओं की सुरक्षा में तैनात थे अरविंद
अरविंद बीएसएफ में कॉन्स्टेबल हैं. वह 2009 से 2015 तक एनएसजी में भी कमांडो थे. उनके परिवार का दावा है कि जब नरेंद्र मोदी गुजरात के सीएम थे, उस वक्त अरविंद उनकी सुरक्षा में तैनात थे. परिवार की मानें तो 2014 से पहले जब राजनाथ सिंह बीजेपी के अध्यक्ष हुआ करते थे उस समय अरविंद उनकी सुरक्षा में तैनात थे. यही नहीं, अरविंद मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव और जयललिता की सुरक्षा में भी तैनात रह चुके हैं.

Advertisement

दिल्ली के लिए ट्रेन में बैठ थे अरविंद
दरअसल अरविंद 1 जून 2016 को न्यू बोंगईगांव से दिल्ली के लिए कमाख्या-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन पर बैठे. उन्हें 4 तारीख को दिल्ली पहुंचना था लेकिन बिहार में कटिहार के आसपास ही वो लापता हो गए. उनका मोबाइल भी तब से ही बंद है. उनके मोबाइल का लास्ट लोकेशन कटिहार ही था.

बीएसएफ के पीआरओ शुभेन्दु भारद्वाज के मुताबिक न्यू बोंगईगांव थाने में इसकी रिपोर्ट लिखाई गई है. बीएसएफ स्थानीय पुलिस से संपर्क में है और पुलिस से जांच तेज करने को भी कहा गया है.

Advertisement
Advertisement