scorecardresearch
 

बीएसएनएल का असीमित नि:शुल्क काल्स के साथ मोबाइल कनेक्शन मुफ्त

भारत संचार निगम लिमिटेड राजस्थान ने अपने लैण्डलाइन उपभोक्ताओं के लिये प्रीपेड एवं पोस्टपेड मोबाइल सेवा का होम अनलिमिटेड प्लान शुरु किया है.

Advertisement
X

Advertisement

भारत संचार निगम लिमिटेड राजस्थान ने अपने लैण्डलाइन उपभोक्ताओं के लिये प्रीपेड एवं पोस्टपेड मोबाइल सेवा का होम अनलिमिटेड प्लान शुरु किया है.

राजस्थान परिमंडल के महाप्रबंधक (विपणन) संजय कुमार ने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत स्थायी बेसिक फोन कनेक्शन जिस उपभोक्ता के नाम है, उसे मोबाइल कनेक्शन मुफ्त में दिया जायेगा. इस योजना के तहत उपभोक्ता अपने मोबाइल से अपने बेसिक फोन पर असीमित फोन काल कर सकेगा.

कुमार के अनुसार इस योजना के अन्तर्गत उपभोक्ता मोबाइल से उक्त बेसिक फोन पर असीमित निशुल्क कॉल्स कर सकता है. इसमें बीएसएनएल नेटवर्क पर लोकल एवं एसटीडी एक पैसे, अन्य नेटवर्क पर 1.2 पैसे, प्रति सेकेण्ड की दर से की जा सकती है.

योजना के अनतर्गत 2000 एसएमएस मुफ्त किये जा सकेंगे, जिसमें एक हजार लोकल व एक हजार राष्ट्रीय होंगे. प्रथम रिचार्ज कूपन का अधिकतम विक्रय मूल्य सभी करों सहित 31 रुपये होगा. इसमें 1500 सैकण्ड का मुफ्त टाक टाइम दिया जायेगा.

Advertisement
Advertisement