सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी BSNL ने अपने प्रीपेड और पोस्टपेड उपभोक्ताओं के लिए रोमिंग काल की दरों में 40 फीसदी तक की कटौती की है. नई दरें 1 मई से प्रभावी हो गईं हैं.
BSNL ने एक विज्ञप्ति में कहा कि दूरसंचार नियामक TRAI के आदेश का पालन करते हुए रोमिंग दरें कम की गईं हैं. विज्ञप्ति के अनुसार रोमिंग में इनकमिंग कॉल दर 40 फीसदी , एसटीडी 23 फीसदी और लोकल फोन कॉल की दर 20 फीसदी कम कर दी गई है. इसी प्रकार रोमिंग में नेशनल SMS सेवा की दर में 75 फीसदी की कटौती की गई है.
आपको बता दें कि इससे पहले BSNL ने अपने लैंडलाइन धारकों को रात 9 बजे से सुबह 7 बजे तक असीमित मुफ्त कॉल कराने की सुविधा दी है. जो 1 मई से लागू है. इससे पहले प्राइवेट टेलिकॉम कंपनी एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया, टाटा डोकोमो और वीडियोकॉन ने भी नेशनल रोमिंग दरों में कमी की थी.