सरकार ने शुक्रवार को बताया कि सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने साल 2006 से 2012 के बीच छह साल तक वॉइस बूम से हाथ धोने के बाद अब डाटा सेवाओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए दमदार वापसी की योजना बनाई है.
BSNL के पास GSM के लिए स्पेक्ट्रम मौजूद: रविशंकर प्रसाद
संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राज्यसभा को यह जानकारी देते हुए बताया कि बीएसएनएल ने सूचित किया है कि उसके
पास मोबाइल संचार की वैश्विक प्रणाली (जीएसएम)के लिए पर्याप्त स्पेक्ट्रम उपलब्ध है.
रेवेन्यू शेयरिंग मॉडल के जरिए बनेंगे हॉट स्पॉट: रविशंकर प्रसाद
एक सवाल के लिखित जवाब में रविशंकर प्रसाद ने बताया कि अपने उपभोक्ताओं को हाई स्पी़ड इंटरनेट सेवा देने के लिए कमर्शियल जगहों पर
ओपन टेंडर के जरिए से चुने गए पार्टनर के साथ रेवेन्यू शेयरिंग के आधार पर बीएसएनएल दिल्ली और मुंबई को छोड़ कर बाकी सभी जगहों पर
वाईफाई हॉट स्पॉट स्थापित कर रहा है.
2,41,259 गांवों तक पहुंची टेलीफोन सुविधा: रविशंकर प्रसाद
रविशंकर प्रसाद ने बताया कि बीएसएनएल ने 2,42,198 ग्राम पंचायतों में से 2,41,259 ग्राम पंचायतों तक टेलीफोन सुविधा पहुंचा
दी है.बाकी 939 ग्राम पंचायतों में से 938 ग्राम पंचायतों को घने जंगलों से घिरे होने के चलते टेलीफोन सुविधा प्रदान करना मुमकिन नहीं
था.
भाषा से इनपुट