scorecardresearch
 

लेह में नेटवर्क बहाली पर 45 करोड़ रुपये खर्च करेगी बीएसएनएल: पायलट

दूरसंचार राज्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि बीएसएनएल लेह में अपनी सेवाएं सुचारू करने तथा इनके विस्तार पर 45 करोड़ रुपये खर्च करेगी.

Advertisement
X

Advertisement

दूरसंचार राज्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि बीएसएनएल लेह में अपनी सेवाएं सुचारू करने तथा इनके विस्तार पर 45 करोड़ रुपये खर्च करेगी.

पिछले दिनों बादल फटने से लेह में कंपनी के बुनियादी ढांचे को बहुत नुकसान पहुंचा और सेवाएं लभगभ ठप हो गई थीं.

उन्होंने यहां एक कार्य्रकम के अवसर पर संवाददाताओं से कहा, इस राशि में से लगभग 23 लाख रुपये नये कार्यालय तथा आवासीय भवन पर खर्च होंगे. जबकि 13 करोड़ रुप्ये मोबाइल एवं ट्रांसमिशन नेटवर्क तथा नौ करोड़ रुपये लैंडलाइन तथा ब्राडबैंड नेटवर्क पर खर्च होंगे.

Advertisement
Advertisement