scorecardresearch
 

BSNL ने पुरी में लॉन्च की वाई-फाई सेवा

केंद्रीय संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने गुरुवार को पुरी में भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) की वाई-फाई सेवा लॉन्च की. शुरू में यह सेवा जगन्नाथ मंदिर और मौसा मां मंदिर में अभी चल रहे नबकलेबर उत्सव और उसके बाद रथयात्रा और बौड़ा यात्रा के दौरान ही उपलब्ध रहेगी.

Advertisement
X
BSNL
BSNL

केंद्रीय संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने गुरुवार को पुरी में भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) की वाई-फाई सेवा लॉन्च की. शुरू में यह सेवा जगन्नाथ मंदिर और मौसा मां मंदिर में अभी चल रहे नबकलेबर उत्सव और उसके बाद रथयात्रा और बौड़ा यात्रा के दौरान ही उपलब्ध रहेगी.

Advertisement

नबकलेबर उत्सव में भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा की पुरानी प्रतिमाएं हटाकर नई प्रतिमाएं स्थापित की जाती हैं.

रिलायंस का वाई फाई 13 से 31 जुलाई तक मुफ्त
इससे पहले गुरुवार को ही पुरी के विधायक महेश्वर मोहंती ने भी शहर में रिलायंस की वाई-फाई सेवा लॉन्च की. रिलायंस की सेवा 13 से 31 जुलाई तक शुल्क मुक्त रहेगी. इस सेवा का इस्तेमाल बड़ा डंडा और तटीय क्षेत्रों में किया जा सकेगा.

प्रसाद ने पुरी में एक बैठक में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से लॉन्च की गई डिजिटल भारत प्रोजेक्ट के तहत 2.5 लाख पंचायतों को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि इस समय देश में 98 करोड़ मोबाइल उपभोक्ता और 30 करोड़ इंटरनेट यूजर्स हैं. सरकार अगले दो साल में इंटरनेट यूजर्स की संख्या बढ़ाकर 50 करोड़ करना चाहती है.

Advertisement

जारी किया जाएगा विशेष डाक टिकट
इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि मंत्रालय को कारोबारियों से 24-25 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का प्रस्ताव मिला है और करीब 12 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं को मंजूरी दी जा चुकी है.

प्रसाद ने कहा कि नबकलेबर उत्सव के मौके पर एक विशेष डाक टिकट जारी किया जाएगा. केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने कहा कि कोणार्क के सूर्य मंदिर परिसर में वाई-फाई सेवा शुरू कर दी गई है.

मौके पर पुरी के सांसद पिनाकी मिश्र, ओडिशा के आईटी मंत्री प्रणब प्रकाश दास, पुरी के विधायक महेश्वर मोहंती और भारतीय जनता पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष केवी सिंहदेव भी मौजूद थे.

(इनपुट: IANS)

Advertisement
Advertisement