scorecardresearch
 

सर्जिकल स्ट्राइक पर मायावती बोलीं- नाकामी छिपाने के लिए जारी किया वीडियो

बसपा प्रमुख ने कहा, इतने वक्त के बाद सर्जिकल स्ट्राइक के वीडियो को दिखाने के पीछे की मंशा नोटबंदी और जीएसटी जैसे मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाना है.

Advertisement
X
बसपा प्रमुख मायावती (फाइल फोटो)
बसपा प्रमुख मायावती (फाइल फोटो)

Advertisement

बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो जारी करने के समय को लेकर मोदी सरकार की मंशा पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने शुक्रवार को कहा कि बीजेपी सरकार इसका राजनीतिक फायदा लेना चाहती है. लिहाजा जब सर्जिकल स्ट्राइक हुआ तब उन्होंने कोई वीडियो नहीं दिखाया और अब दिखा रहे हैं.

सेना की सराहना, सरकार पर निशाना

मायावती ने कहा, 'पाकिस्तान की सीमा में घुसकर आतंकी ठिकानों को नष्ट करके भारतीय सेना के जवानों में साहस का प्रदर्शन किया है. हम इसकी सराहना करते हैं. किसी को सेना की इस कार्रवाई पर शक नहीं है और न ही किसी ने मोदी सरकार से इसका सबूत मांगा है. इसलिए इस मुद्दे को लेकर राजनीति नहीं किया जाना चाहिए. सेना के जवानों पर कोई संदेह नहीं है. हमें उन पर गर्व है.'

Advertisement

बीजेपी कर रही सेना का अपमान

मायावती ने कहा कि अब जब लोकसभा चुनाव नजदीक है तो सरकार इस तरह का हथकंडा अपना रही है ताकि उसे इसका फायदा 2019 के चुनावों में मिल सके. यह सेना के जवानो का अपमान है जो अपनी जान लगाकर दुश्मनों के खिलाफ सीमा पर लड़ते हैं. बसपा प्रमुख ने कहा, इतने वक्त के बाद सर्जिकल स्ट्राइक के वीडियो को दिखाने के पीछे की मंशा नोटबंदी और जीएसटी जैसे मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाना है.

बसपा प्रमुख ने कहा कि जनता बेवकूफ नहीं है. वह बीजेपी की इस राजनीति को समझ रही है. कांग्रेस की तरह बीजेपी भी देश के विकास पर ध्यान नहीं दे रही है. मोदी सरकार लोककल्याण के लिए काम नहीं कर रही है.

एक सुर में विपक्ष ने उठाए सवाल

गौरतलब है कि सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो सामने आने के बाद से विपक्षी दलों से मोदी सरकार की मंशा पर सवाल उठाए. कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों का कहना है कि सरकार अपनी नाकामी छिपाने के लिए इस वीडियो को जारी किया है.

कांग्रेस प्रवक्ता रनदीप सिंह सुरजेवाला ने गुरुवार सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर सर्जिकल स्ट्राइक का राजनीतिक इस्तेमाल करने का आरोप लगाया.  उन्होंने कहा कि बीजेपी ने देश के शहीदों के बलिदान का अपमान किया. उनकी शहादत का लज्जाजनक इस्तेमाल किया. यूपीए कार्यकाल में भी सर्जिकल स्ट्राइक हुई है.

Advertisement

सेना के साथ भेदभाव का आरोप

उन्होंने कहा कि सरकार ने सेना के साथ भेदभाव किया है. सेना का रेजिमेंट अलाउंस सरकार ने घटाकर आधा कर दिया. सेना की कैंटीन पर भी सरकार ने जीएसटी लगा दी है. बीजेपी सर्जिकल स्ट्राइक की वीरगाथा पर वोट हथियाने की शर्मनाक कोशिश कर रही है. झूठे जुमलों पर देश अब जवाब मांग रहा है.

Advertisement
Advertisement