बीएसपी नेता के बेटे को बेंगलुरु में एक महिला को अगवा करके बलात्कार किए जाने के मामले में गिरफ्तार किया गया है.
नेता के बेटे पर आरोप है कि उसने 22 साल की एक महिला से कार चलती कार में बलात्कार किया. कार में महिला का दोस्त भी मौजूद था. वारदात शुक्रवार रात को हुई. मामले में नसीर हैदर नाम के शख्स को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि उसका साथ देने वाले 4 लोगों की तलाश की जा रही है .
पुलिस को दर्ज कराई गई शिकायत में महिला ने कहा है कि वह अपने दोस्त के साथ उसकी कार में बैठी थी, तभी 4 लोगों ने उन पर हमला किया. महिला ने बताया कि बदमाशों ने उसके दोस्त को चाकू का डर दिखाकर चुप करा दिया. इसके बाद एक ने उसका यौन उत्पीड़न किया.
महिला ने बताया कि वह अपने दोस्त पर घर डिनर के लिए गई थी. उसके दोस्त ने होंडा सिटी कार में दो अन्य लोगों को भी उसके घर पर छोड़ा. महिला कार से आधी रात के वक्त अपने घर पहुंची. इसी बीच एक अन्य कार से चार लोग उतरे और महिला को अगवा कर लिया. बदमाशों ने झांसा देकर कार का दरवाजा खुलवाया. उन्होंने कहा कि वे 'पुलिसवाले' हैं.
महिला ने पुलिस को बताया कि जब उसने रेपिस्ट से कहा कि वह उसे जाने दे, तो अपराधी ने कहा कि वह केवल पांच मिनट दे, उसके बाद वह उसे छोड़ देगा. बहरहाल, पुलिस की सनसनीखेज मामले की पड़ताल में जुटी हुई है.