बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सदस्य डॉ. अखिलेश दास ने मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से तथा उसके सभी पदों से इस्तीफा दे दिया.
डॉ. दास की ओर से देर रात जारी एक बयान में कहा गया है उन्होंने अपना त्यागपत्र पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती को भेजते हुए इसे तत्काल प्रभाव से स्वीकार करने की अपील की है.
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बनारसी दास के बेटे डॉ. अखिलेश दास की राज्यसभा सदस्यता इसी महीने खत्म हो रही है.