उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने कहा है कि विपक्ष के विरोध से मेरी पार्टी को ही फायदा हुआ है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कांग्रेस और भाजपा को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि ये दोनों ही पूंजीपति वर्ग की पार्टियां है. धन-उगाही के बारे में सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि हम बहुजन समाज से पार्टी के लिए पैसा जमा करते हैं.
मायावती ने अपनी पार्टी की सफलताओं के बारे में कहा कि पूरे देश में बसपा का जनाधार बढा़ है. बसपा कहने में नहीं, बल्कि करने में विश्वास करती है. उन्होंने कहा कि यूपीए की आर्थिक नीतियों से महंगाई बढ़ी है.