बसपा सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को राज्यसभा में कांशीराम को भारत देने का मुद्दा उठाया. बसपा के संस्थापक रहे कांशीराम की जयंती पर मायावती ने कांशीराम को लेकर दिल्ली सरकार की ओर से छपवाए गए विज्ञापन पर भी सवाल उठाए.
मायावती ने कहा , 'कांग्रेस, बीजेपी और दूसरी पार्टियां अंबेडकर और कांशीराम की जयंती सिर्फ वोट की खातिर मनाती हैं.' उन्होंने आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा कि RSS एक ओर जयंती मनाने की बात करता हैं तो दूसरी ओर आरक्षण के खिलाफ भी है. आरएसएस हमेशा आरक्षण को बदलने की कोशिश कर रहा है.
उन्होंने कांशीराम को लेकर छपे दिल्ली सरकार के विज्ञापन पर भी सवाल उठाया और कहा कि ये सब पार्टियां दलितों के लिए कुछ नहीं कर रही हैं. सिर्फ वोट की राजनीति कर रही हैं. उन्होंने कहा कि कांशीराम को भारत रत्न दिया जाए.