बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने कोरोना संकट में गरीब, दलित और मजदूर वर्ग के पलायन पर चिंता जताई है. बसपा सुप्रीमो ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा है कि पहले की तरह दिल्ली के सीएम फिर से नाटक कर रहे हैं. ऐसे ही पहले जब कोरोना की लहर आई थी, उस समय भी कहा गया था.
बसपा सुप्रीमो ने ट्वीट करते हुए कहा कि 'केवल हाथ जोड़कर दिल्ली के सीएम का यह कहना कि दिल्ली से लोग पलायन न करें, यही नाटक कोरोना के दौरान पहले भी किया गया था. यह सब अब महाराष्ट्र, हरियाणा व पंजाब आदि राज्यों में भी देखने के लिए मिल रहा है. अब पंजाब में लुधियाना से भी लोग काफी पलायन कर रहे हैं यह अति-दुःखद'
मायावती ने कहा कि 'यदि यहां कि राज्य सरकारें, इनमें विश्वास पैदा करके इनकी जरूरतों को समय से पूरा कर देतीं तो फिर ये लोग पलायन नहीं करते और अब यहां कि राज्य सरकारें इस मामले में अपनी कमियों को छिपाने हेतु किस्म-किस्म की नाटकबाजी कर रही हैं, यह किसी से छिपा नहीं है.'
उन्होंने कहा कि 'पूरे देश में सर्वसमाज में से खासकर गरीबों, दलितों व आदिवासी समाज के लोगों को ‘फ्री‘ में वैक्सीन दी जानी चाहिये. इसके साथ-साथ ऐसे समय में इनकी आर्थिक मदद भी जरूर की जानी चाहिए. बीएसपी की केन्द्र व सभी राज्य सरकारों से भी पुनः यह मांग है.'
बता दें कोरोना की दूसरी लहर में उद्योग धंधे बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं. ऐसे में कोरोना की पहली लहर के बाद फिर से काम पर लौटे मजदूरों के आगे रोजगार का संकट खड़ा होने लगा है. दिल्ली में बड़ी संख्या में दूसरे राज्यों के लोग काम करने के लिए आते हैं. ये श्रमिक पहले लोकडाउन के बाद से बेहद डरे सहमे हैं. ऐसे में इनके पलायन करने को लेकर सीएम केजरीवाल ने इनसे धैर्य रखने की अपील की थी.