scorecardresearch
 

रीता बहुगुणा के खिलाफ बसपा करेगी विधिक कार्रवाई

उत्तर प्रदेश की मुख्यमत्री मायावती ने कहा कि उनके खिलाफ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डा. रीता बहुगुणा जोशी की टिप्पणी से सभी समुदायों की भावनाए आहत हुई हैं और कहा कि उनकी सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि जोशी को कानून के तहत उनके किये की सजा जरूर मिले.

Advertisement
X

उत्तर प्रदेश की मुख्यमत्री मायावती ने कहा कि उनके खिलाफ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डा. रीता बहुगुणा जोशी की टिप्पणी से सभी समुदायों की भावनाए आहत हुई हैं और कहा कि उनकी सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि जोशी को कानून के तहत उनके किये की सजा जरूर मिले.

उन्होंने कहा कि बसपा सरकार दलगत राजनीति से उपर उठकर कानून के अनुसार कार्रवाई करती है और अपनी पार्टी के सांसदों एवं विधायकों तक को जेल भेज चुकी है. मुख्यमंत्री मायावती ने यहां जारी बयान में कहा कि डा. जोशी के आवास पर हुई आगजनी की भी निष्पक्ष जांच कराई जायेगी और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कानून के तहत समुचित कार्रवाई की जायेगी.

मायावती ने कहा कि अच्छा होता कि जोशी की जेल से हुई रिहाई पर कांग्रेसी विजय दिवस के बजाय शर्म दिवस मनाते. उन्होंने कहा कि जोशी को अदालत से अंतरिम जमानत भले ही मिल गई है लेकिन उनके खिलाफ पार्टी विधिक कार्रवाई करेगी. प्रदेश बसपा अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्या ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डा. जोशी पर मुख्यमंत्री मायावती के लिए की गयी अभद्र अशोभनीय और अमर्यादित टिप्पणी से मुकर जाने का आरोप लगाया है.

मौर्या ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अब यह कह रही हैं कि उन्होंने मायावती की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली कोई टिप्पणी नहीं की और ऐसा साबित होने पर सार्वजनिक जीवन से संन्यास ले लेंगी.

Advertisement
Advertisement