पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार में बीटेक के एक छात्र ने फांसी पर लटक कर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली.
पुलिस ने बताया कि जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के छात्र हर्ष रतन का शव समाचार अपार्टमेंट स्थित उसके घर पर फांसी पर झूलता हुआ मिला. उसके शव को सबसे पहले उसके पिता जगभान ने देखा.
पुलिस ने बताया कि उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘छात्र के शव का कल पोस्टमार्टम किया जाएगा.’