कांग्रेस नेताओं ने आने वाले विधानसभा और आम चुनावों को ध्यान में रखते हुये वित्त मंत्री पी. चिदंबरम से किसानों और मध्यमवर्ग पर केन्द्रित लोकलुभावन बजट पेश करने की मांग की.
वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने गुरुवार को कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी नेताओं के साथ बजटपूर्व विचार विमर्श किया और उनकी मांगे सुनीं. सूत्रों के अनुसार पार्टी नेताओं ने आने वाले चुनावों पर नजर रखते हुये आयकर स्लैब बढ़ाकर दोगुनी करने, छोटे किसानों का ब्याज मुकत कर्ज उपलब्ध कराने और माओवादी प्रभाव वाले क्षेत्रों के उत्थान के लिये आवंटित धन के दुरुपयोग को रोकने पर जोर दिया.
चिदंबरम ने इस दौरान पार्टी नेताओं को मौजूदा वित्तीय स्थिति और सामने खड़ी चुनौतियों से भी अवगत कराया. हालांकि, उन्होंने उम्मीद बढ़ाते हुये कहा कि चालू वित्त वर्ष के दौरान आर्थिक वृद्धि दर पांच प्रतिशत से अधिक रहेगी.
सूत्रों के अनुसार कुल मिलाकर कांग्रेस नेताओं की तरफ से बजट को लोगों की उम्मीदों के अनुरुप बनाने और किसानों तथा आम मध्यम वर्ग की अपेक्षाओं पर खरा उतरने वाला रखने पर जोर दिया गया.
इस महीने के अंत में पेश होने वाले 2013.14 के बजट के लोकलुभावन रहने के संकेतों के बीच वित्त मंत्री ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के नेताओं से कहा कि अगले लोकसभा चुनावों से पहले यह सरकार का आखिरी पूर्ण बजट होगा इसलिये यह एक बड़ी वित्तीय कसरत होगी.