scorecardresearch
 

बजट 2019: 53 बार बोला TAX, एक बार भी नहीं लिया रोजगार का नाम

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को करीब 125 मिनट भाषण दिया. उन्होंने सभी क्षेत्रों के लिए कुछ न कुछ कहा लेकिन उनके भाषण में हेल्थ, स्मार्ट सिटी और रोजगार जैसे शब्द गायब थे. उनके पूरे भाषण में सबसे ज्यादा 53 बार टैक्स शब्द का उपयोग किया जबकि दूसरे नंबर बैंक शब्द (35 बार) था.

Advertisement
X
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण (सांकेतिक तस्वीर)
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण (सांकेतिक तस्वीर)

Advertisement

केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को करीब 125 मिनट भाषण दिया. उन्होंने सभी क्षेत्रों के लिए कुछ न कुछ कहा लेकिन उनके भाषण में हेल्थ, स्मार्ट सिटी और रोजगार जैसे शब्द गायब थे. वित्त मंत्री निर्मला ने पूरे बजट भाषण में सबसे ज्यादा 53 बार टैक्स शब्द का उपयोग किया. दूसरे नंबर पर उन्होंने 35 बार बैंक, तीसरे नंबर पर 31 बार इन्वेस्टमेंट शब्द, चौथे नंबर पर 25 बार योजना और पांचवें नंबर पर 22-22 बार इंफ्रास्ट्रक्चर और वाटर शब्द का उपयोग किया.

हैरानी की बात यह है कि आयुष्मान भारत का नाम तो लिया, लेकिन उन्होंने हेल्थ शब्द का उपयोग ही नहीं किया. लोगों के घरों के लिए तो बात की लेकिन स्मार्ट सिटी शब्द पूरे भाषण में कहीं नहीं दिखा.

नदारद रहा रोजगार का मुद्दा

Advertisement

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कई मुहावरे और शेर कहे, लेकिन काम के शब्दों को बोला ही नहीं. सबसे कम जो शब्द बोले गए उनमें शामिल हैं- सिक्योरिटी (1 बार), कैपिटल (1 बार), एग्रीकल्चर (2 बार), जीडीपी (2 बार), क्रेडिट (4 बार), प्रोजेक्ट्स (4 बार) और इंडस्ट्री (6 बार).

हालांकि इस पूरे बजट भाषण में रोजगार का मुद्दा नदारद रहा. रोजगार को लेकर सरकार की क्या रणनीतियां रहेंगी? सरकार के जरिए रोजगार मुहैया करवाने के लिए किस तरह की कोशिश की जाएगी? इन सवालों के जवाब इस बजट में नहीं मिले. देश में बेरोजगार लोगों का आंकड़ा काफी ज्यादा है, ऐसे में रोजगार के मुद्दे पर बजट भाषण में किसी तरह की कोई बात नहीं की गई. कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी नौकरी सृजन को लेकर सवाल उठाया.

बीते कुछ महीनों से भारत में बेरोजगारी के आंकड़ों को लेकर बहस छिड़ी हुई है. हाल ही में केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) ने बेरोजगारी के आंकड़े जारी किए हैं. इन आंकड़ों में बताया गया कि देश में बेरोजगारी दर 45 साल के अपने उच्‍चतम स्‍तर पर है. सीएसओ की रिपोर्ट को सरकार ने भी स्‍वीकार किया था, लेकिन बाद में संसद में श्रम मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संतोष गंगवार ने इन आंकड़ों को भ्रामक बताया. हालांकि, गंगवार ने कहा कि रोजगार सृजन सरकार की प्राथमिकता है.

Advertisement
Advertisement