केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट 2019-20 पेश किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) के मामले में भारत को दुनिया का सबसे बेहतरीन और पंसदीदा देश बनाएंगे. पूरी दुनिया को देखें तो भारत में FDI मजबूत रहा. हमने देश में साल-दर-साल 6 फीसदी FDI का ग्रोथ देखा है. सिंगल ब्रांड रिटेल में विदेशी निवेश की सीमा बढ़ाएगी सरकार.
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत को हर साल 20 लाख करोड़ रुपए के निवेश की जरूरत है. एविएशन, मीडिया एनिमेशन और इंश्योरेन्स में एफडीआई आना चाहिए. इंश्योरेन्स इंटरमीडिएटरीज के क्षेत्र में 100 फीसदी एफडीआई को अनुमति मिलेगी. पिछले 5 वर्षों के दौरान भारत ने 239 बिलियन डॉलर के व्यापक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को आकर्षित किया. स्वचालित माध्यम से सर्वाधिक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को स्वीकृति देते हुए एफडीआई नीति में उदारीकरण किया गया.