scorecardresearch
 

बजट में कटौती से मुंबई हमलों जैसा खतरा: ब्रिटिश पुलिस

ब्रिटिश सुरक्षा बल स्कॉटलैंड यार्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने चेतावनी दी है कि ऐसे में जब सरकार सार्वजनिक क्षेत्र में बड़े पैमाने पर कोष में कटौती कर रही है, तब आतंकवाद निरोधक उपायों के लिये कोष आबंटन में कटौती देश के समक्ष मुंबई हमलों जैसा खतरा पैदा कर देगा.

Advertisement
X

Advertisement

ब्रिटिश सुरक्षा बल स्कॉटलैंड यार्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने चेतावनी दी है कि ऐसे में जब सरकार सार्वजनिक क्षेत्र में बड़े पैमाने पर कोष में कटौती कर रही है, तब आतंकवाद निरोधक उपायों के लिये कोष आबंटन में कटौती देश के समक्ष मुंबई हमलों जैसा खतरा पैदा कर देगा.

दरअसल, आतंकवाद निरोधक बजट में 15 करोड़ पाउंड की कटौती किये जाने की उम्मीद है. एक विचारक संगठन ने कहा है कि अलकायदा ब्रिटेन की सुरक्षा के लिये अभी भी सबसे बड़ा खतरा बना हुआ है.

स्कॉटलैंड यार्ड के सहायक आयुक्त जॉन येट्स ने कथित तौर पर चीफ कांस्टेबल के साथ एक बैठक में कहा कि मेट्रोपोलिटन पुलिस के बजट में आतंकवाद निरोधक बजट में 8.7 करोड़ पाउंड की कमी होगी.

येट्स ने कहा कि 2012 के लंदन आलंपिक खेल की सुरक्षा एक प्रमुख वरीयता है.

Advertisement
Advertisement