वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा पेश नरेंद्र मोदी सरकार के पहले आम बजट के दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पहले तो 8वीं कतार में बैठे थे लेकिन बाद में जेटली के पीठ दर्द के कारण हुए पांच मिनट के ब्रेक के दौरान वह अगली कतार में आकर बैठ गये.
आमतौर पर पिछली कतार में बैठने वाले राहुल गांधी जब पांच मिनट के ब्रेक के दौरान आगे आए तब उनकी मां और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को उन्हें अगली कतार में बैठने के लिए संकेत करते देखा गया.
ऐसा लगा कि शुरू में राहुल आगे आने से हिचक रहे थे लेकिन बाद में वह अगली कतार में सोनिया की बगल वाली सीट पर बैठ गए. इसके बाद राहुल कागज एवं पेंसिल लेकर कुछ नोट करते हुए भी दिखाई दिए.