संसद के बजट सत्र के दूसरे हिस्से का 12वां दिन है. आज भी लोकसभा में टीडीपी और वाईएसआर कांग्रेस की ओर से अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया गया था लेकिन हंगामे की वजह से प्रस्ताल को सदन में नहीं रखा जा सका. इससे पहले दिए गए नोटिस पर सोमवार और शुक्रवार को भी चर्चा नहीं हो सकी थी. मंगलवार को सांसद जेपी यादव की ओर से लोकसभा में दिए स्थगन प्रस्ताव को भी स्पीकर ने अस्वीकार कर दिया. लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
संसद से लाइव अपडेट्स12.15 PM: लोकसभा की कार्यवाही को हंगामे की वजह से कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया
12.14 PM: सांसदों का हंगामे थमते ने देख स्पीकर ने कहा कि सदन ऑर्डर में नहीं है ऐसे में अविश्वास प्रस्ताव नहीं रखे जा सकते. उन्होंने हंगामा कर रहे सांसदों ने कहा कि न आप अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए तैयार है न ही भारतीय की मौत पर शांत हो रहे हैं.
12.12 PM: स्पीकर ने सदन को बताया कि उन्हें सांसदों की ओर से अविश्वास प्रस्ताव को नोटिस मिले हैं लेकिन उन्हें रखे जाने से पहले में सभी सांसदों से सीट पर वापस जाने की अपील करती हूं.
12.09 PM: स्पीकर ने नाराजगी जताते हुए कहा कि भारतीय की मौत पर भी सदन संवेदनशील नहीं है, मुझे इस बात का बहुत दुख है. उन्होंने कहा कि हंगामे मत करिए.
12.07 PM: हंगामे कर रहे सांसदों ने स्पीकर ने कहा कि इतने भी संवेदनहीन मत बनो इस विषय पर राजनीति से ऊपर उठने की जरूरत है
12.06 PM: सुषमा स्वराज ने कहा कि राज्सभा में सभी मे मेरी बात शांति से सुनी लेकिन यहां शोर-शराबे के बीच मैं अपनी बात नहीं रख सकती
12.04 PM: लोकसभा में इराक में लापता भारतीय पर बयान देना चाहती हैं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, हंगामा कर रहे सांसदों से शांत रहने की अपील की.
12.03 PM: सदन में पटल पर रखे जा रहे हैं दस्तावेज, वेल में आकर हंगामा कर रहे हैं विभिन्न दलों के सांसद
This is saddening for every Indian, rest I would ask why was this information delayed by the govt, they should tell how it happened, when they died. Also, the way govt gave high hopes to the families was not right: Shashi Tharoor, Congress on death of 39 Indians in Iraq's Mosul. pic.twitter.com/dZ3EGVtwYh
— ANI (@ANI) March 20, 2018
12.02 PM: लोकसभा स्पीकर ने बताया कि उन्हें विभिन्न मुद्दों पर स्थगन प्रस्ताव मिले हैं लेकिन किसी भी प्रस्ताव को आसन की ओर से मंजरी नहीं दी गई है
12.01 PM: लोकसभा की कार्यवाही शुरू
TDP MPs protest in Parliament premises, demanding special status for Andhra Pradesh. MP Naramalli Sivaprasad joined the protest dressed up as a school boy, wearing shorts & carrying a notebook. #Delhi pic.twitter.com/irXDCaj9vG
— ANI (@ANI) March 20, 2018
11.45 AM: संसद परिसर में टीडीपी सांसदों का विरोध प्रदर्शन, स्कूली छात्र की वेशभूषा में हाफ पेंट पहनकर पहुंचे सांसद शिवाप्रसाद
YSRCP MPs met Lok Sabha speaker Sumitra Mahajan at her office over their no-confidence motion. (earlier visual) pic.twitter.com/KOFy3nCDR6
— ANI (@ANI) March 20, 2018
11.24 AM: सभापति ने राज्यसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी.
11.23 AM: विभिन्न दलों के सांसदों ने वेल में आकर नारेबाजी शुरू कर दी. सांसद पोस्टर लहरा रहे हैं.
11.22 AM: संसदीय कार्यमंत्री राज्यमंत्री ने सदन में कहा कि सरकार चर्चा के लिए है, हम पहले दिन से सदन में चर्चा चाहते थे.
11.20 AM: केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सरकार बैंक घोटाले पर चर्चा के लिए तैयार है, नेता सदन पहले ही यह तक चुके हैं.
11.19 AM: नेता प्रतिपक्ष आजाद ने कहा बैंक घोटाला, आंध्र का मुद्दा और कावेरी विवाद पर चर्चा की जरूरत है. उन्होंने कहा कि सरकार हंगामे के लिए जिम्मेदार है क्योंकि उसकी ओर से मुद्दों को सुलझाने की कोई कोशिश नहीं की गई.
11.18 AM: वेल में आकर कावेरी जल मुद्दे पर प्रदर्शन कर रहे हैं AIADMK के सांसद
11.17 AM: सदन में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद का बयान यह पूरे देश के लिए बेहद दुखद खबर और लेकिन बीते साल हमसे कहा गया था कि लापता भारतीय जीवित है.
पूरी खबर यहां पढ़ें: इराक के मोसुल में 4 साल से लापता 39 भारतीय मारे गए, सुषमा स्वराज ने संसद में दी जानकारी
11.15 AM: सभापति ने कहा कि ये बहुत ही दुखद समाचार है. सदन में सभी सांसदों ने खड़े होकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी
11.08 AM: सुषमा ने बताया कि वीके सिंह इराक जाएंगे और मृतकों के पार्थिव शरीर भारत लेकर आएंगे. विमान के जरिए शवों को पंजाब, हिमाचल, पटना और पश्चिम बंगाल पहुंचाया जाएगा.
11.07 AM: सुषमा ने सदन में कहा कि डीएनए जांच कराने के बाद सदन मेें यह कह सकती हूं कि लापता भारतीय मारे गए हैं. हमने अपने लोगों को खोज निकाला इसके लिए जनरल वीके सिंह का आभार व्यक्त करती हूं.
11.04 AM: सुषमा स्वराज इराक में लापता भारतीय के बारे में सदन को जानकारी दे रही हैं. उन्होंने कहा कि हरजीत मसीह की कहानी झूठी है और लापता 39 भारतीय मारे गए.
11.03 AM: राज्यसभा में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का संबोधन
11.02 AM: हंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित
11.01 AM: राज्यसभा में पटल पर रखे जा रहे हैं दस्तावेज
11.00 AM: लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू
10.30 AM: संसद परिसर में अलग-अलग मुद्दों पर प्रदर्शन कर रहे हैं सांसद
AIADMK MPs protest in Parliament premises over #Cauvery issue. #Delhi pic.twitter.com/mIcsSPzNE9
— ANI (@ANI) March 20, 2018
सोमवार को संसद में ये हुआ
लोकसभा में बीते दिन टीडीपी और वाईएसआर कांग्रेस की ओर से केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया गया था. लेकिन सदन ऑर्डर में न होने की वजह से प्रस्ताव सदन में नहीं रखा जा सका. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने हंगामा कर रहे सांसदों से अपील करते हुए कहा कि सरकार अविश्वास प्रस्ताव पर भी चर्चा को तैयार है.
उधर राज्यसभा में भी बीते दिन हंगामा जारी रहा और 5 मिनट के भीतर ही सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई थी.
संसद में आज का एजेंडा
राज्यसभा में आज वित्त मंत्री अरुण जेटली की ओर से वित्त और विनियोग विधेयक 2018 को विचार कर वापस लौटाने की कोशिश की जाएगी. लोकसभा में भारी हंगामे के बीच यह विधेयक बुधवार को पारित किया गया था. इसके अलावा आज लोकसभा में भगोड़े आर्थिक अपराधियों के संपत्ति जब्त करने वाले विधेयक पर आज चर्चा की जाएगी. साथ ही इसे सदन से पारित करने की कोशिश की जाएगी. सोमवार को सदन में भगोड़ा आर्थिक अपराधी विधेयक 2018 को सदन में पेश किया गया था.
केंद्र सरकार ने विजय माल्या और नीरव मोदी जैसे मामलों के बाद इस दिशा में कानून लाने की पहल की है. विधेयक में ऐसे आर्थिक अपराधियों को ऱखा गया है जो कानूनी कार्रवाई और गिरफ्तारी से बचने के लिए देश छोड़ कर भाग जाते हैं. विधेयक को पिछले दिनों कैबिनेट की ओर से मंजूरी दी गई थी.
संसद के दोनों सदनों में आज बैंकिंग क्षेत्र की अनियमितताओं पर चर्चा प्रस्तावित है. इसमें पीएनबी बैंक घोटाला और नीरव मोदी का मुद्दा शामिल है. लोकसभा में आज बिना वोटिंग के नियम 193 के तहत बैंक घोटाले पर चर्चा प्रस्तावित है. राज्यसभा में कार्मिक मंत्री जितेंद्र सिंह भ्रष्टाचार निवारण संशोधन विधेयक 2013 को सदन में पारित कराने का प्रस्ताव करेंगे. इस विधेयक में भ्रष्टाचार को गंभीर अपराध की श्रेणी में लाने का प्रावधान है.
राज्यसभा में मोटर यान विधेयक पर विचार किया जाना है, इसमें ट्रैफिक नियमों तोड़ने पर सख्त जुर्माने जैसे कई प्रावधान शामिल हैं. वित्त मंत्री अरुण जेटली आज राज्यसभा में स्टेट बैंक (निरसन और संशोधन) विधेयक पेश कर सकते हैं. सरकार की कोशिश होगी कि ये विधेयक सदन से पारित हो सके. इस विधेयक में बैंकों के विलय के बाद उनके तर्कसंगत इस्तेमाल पर जोर दिया गया है.