बजट सत्र के दूसरे हिस्से का आज 17वां दिन है और बुधवार को भी वाईएसआर कांग्रेस की ओर से लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया गया था लेकिन सदन में ऑर्डर में न होने की वजह से प्रस्ताव नहीं रखा जा सका. लोकसभा की कार्यवाही को 2 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है वहीं राज्यसभा में आज सांसदों के विदाई भाषण हुए जिसके बाद सदन की कार्यवाही 2 अप्रैल तक के लिए स्थगित करदी गई.
संसद से लाइव अपडेट्स03.49 PM: उपसभापति ने राज्यसभा की कार्यवाही 2 अप्रैल तक के लिए स्थगित की
03.48 PM: वेल में आकर हंगामा कर रहे हैं कांग्रेस और AIADMK के सांसद
03.47 PM: संसदीय कार्य राज्यमंत्री विजय गोयल ने कहा कि सदन में कामकाज तय है और भ्रष्टाचार निवारण संशोधन विधेयक 2013 पर चर्चा होनी है. विपक्ष के सांसद क्या इस बिल को नहीं लेना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि इस बिल को सदन में पेश किया जाए.
03.45 PM: उपसभापति पीजे कुरियन ने कहा कि आपके नोटिस जब स्वीकार होंगे तब बता दिया जाएगा, लेकिन इसपर फैसला सभापति को लेना है.
03.44 PM: कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा ने सदन में पीएनबी घोटाले पर चर्चा की मांग की. उन्होंने का कि विपक्षी दलों कई बार इस मुद्दे पर नोटिस दे चुके हैं लेकिन उसे स्वीकार क्यों नहीं किया जा रहा है.
03.43 PM: एआईएडीएमके सांसद नवनीत कृष्णन ने उठाया कावेरी प्रबंधन बोर्ड का मुद्दा
03.42 PM: राज्यसभा की कार्यवाही शुरू
02.40 PM: सभापति ने राज्यसभा की कार्यवाही एक घंटे के लिए स्थगित की
02.38 PM: अरुण जेटली ने कहा कि आश्चर्य होता है कि राजीव शुक्ला कांग्रेस में हैं लेकिन वह पूरे सदन की धरोहर हैं. उन्होंने कहा हर क्षेत्र में उनका दखल रहता है. उन्होंने रिटायर हो रही सभी सांसदों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं.
02.36 PM: जेटली ने कहा कि तमन सेन, नरेश अग्रवाल, सत्यव्रत चतुर्वेदी, पारासरन जैसे सांसदो को सदन कभी नहीं भूल पाएगा. उन्होंने कहा डीपी त्रिपाठी और मैं आपातकाल के दौरान साझा कैदी थे, उन्हें सदन में बोलने का मौका कम मिला हो लेकिन उनका भाषण उनकी काबिलियत को दर्शाता है.
02.36 PM: अरुण जेटली ने कहा कि सदन में सदस्यों को फिर से वापसी संख्याबल पर निर्भर करती है. उन्होंने कहा कि दो मशहूर खिलाड़ी सदन से जा रहे हैं, अभिनेत्रियों में एक की वापसी ही मुमकिन हो पाई है लेकिन वकील सभी वापस सदन में चुनकर आ रहे हैं.
02.34 PM: नेता सदन अरुण जेटली सदन को संबोधित कर रहे हैं.
02.30 PM: कांग्रेस सांसद शादी लाल बत्रा ने कहा कि मुझे यहां आकर ऐसा लगा कि ग्राणीण भारत से आकर मैं इंडिया आ गया हूं. उन्होंने कहा कि सदन की कार्यवाही कमेटियों से चलती हैं और हंगामा की वजह से संसद खत्म नहीं होनी चाहिए.
02.26 PM: के रहमान खान कहा कि सदन में कई जिम्मादारी संभालने का मौका मिला और बहुत कुछ सीखा. उन्होंने कहा कि जिंदगीभर यहां की यादों को भूल नहीं सकता.
02.21 PM: कांग्रेस सांसद के रहमान खान अपना विदाई भाषण दे रहे हैं.
02.20 PM: डीपी त्रिपाठी ने कहा कि हमारी पार्टी हमेशा महिलाओं को राजनीति में आने के लिए प्रेरित करती है और अन्य दलों को भी इससे प्रेरणा लेकर महिलाओं को आगे आने का मौका देना चाहिए. अंत में त्रिपाठी ने हफीज होशयारपुरी को कोट करते हुए कहा कि मोहब्बत करने वाले कम न होंगे, तेरी महफिल में लेकिन हम न होंगे.
02.18 PM: त्रिपाठी ने कहा कि राज्यसभा में हर दो साल बाद नए सदस्य आते हैं और यही इस सदन की सुंदरता है. उन्होंने रामचरित मानस में सीता की सुंदरता का जिक्र करते हुए कहा कि इसमें सुंदरता को और सुंदर बनाया गया है.
02.14 PM: डीपी त्रिपाठी ने कहा कि संसद सेक्स पर ठीक ढंग से चर्चा करने से क्यों डरती है जबकि कई युवा सेक्स संबंधी बीमारियों से अपनी जान गंवा रहे हैं. उन्होंने कहा कि नरेंद्र दाभोलकर की हत्या पर सदन की ओर से पारित किया गया निंदा प्रस्ताव मेरे कार्यकाल का सबसे बेहतर दिन रहा.
02.07 PM: एनसीपी सांसद डीपी त्रिपाठी अपना विदाई भाषण दे रहे हैं.
02.03 PM: बीजेपी सांसद भूषण लाल जांगडे ने बिना कूटनीति के राजनीति नहीं होती. उन्होने कहा कि राजनीति में रुचि ने होने के बावजूद पार्टी ने मुझे राज्यसभा भेजा. राजनीति में देश सेवा का भाव नहीं रह गया है.
01.59 PM: टीएमसी सांसद कुणान कुमार घोष कहा कि मुझे 4 साल बाद बोलने का मौका मिला है. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी का भी आभार जताया.
01.56 PM: सपा सांसद आलोक तिवारी ने अपने विदाई भाषण में कहा कि पिता के आकस्मिक निधन के बाद मेरी पार्टी ने मुझे यहां भेजा इसके लिए नेता मुलायम सिंह और अखिलेश यादव का आभार व्यक्त करता हूं.
01.53 PM: कांग्रेस सांसद रजनी पाटिल ने कहा कि संसद में महिलाओं की भागीदारी बढ़नी चाहिए. उन्होंने कहा कि हमने महिला आरक्षम बिल पारित कर दिया है लेकिन लोकसभा में भी यब बिल पारित होना चाहिए.
01.50 PM: कांग्रेस सांसद रजनी पाटिल अपना विदाई भाषण दे रही हैं.
01.48 PM: सभापति ने रेणुका चौधरी से कहा कि आप अपना वजन कम करके पार्टी का वजन बढ़ाने पर ध्यान दें.
01.46 PM: रेणुका चौधरी ने कहा कि सदन में महिलाओं की भागदारी बढ़नी चाहिए. उन्होंने कहा महिलाओं पर आज भी सूपर्णखा जैसी टिप्पणी की जा रही हैं.
01.43 PM: रेणुका चौधरी ने कहा कि हमने ऐसे-ऐसे नेता सदन में देखे हैं जो रात-दिन जनता के लिए तैयार रहते थे. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी का भारतीय राजनीति में योगदान देश कभी नहीं भूल पाएगा.
01.41 PM: कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने कहा कि मैं जब संसद में आई थीं तब मेरी 3 महीने की एक बच्ची थी और मेरी उम्र काफी कम थी लेकिन जब यहां से जा रही हूं तो मेरी बेटी के 3 साल की बेटी है. उन्होंने कहा कि मैं सबसे जूनियर बनके यहां आई थी और अब सीनियर बनकर जा रही हूं.
01.38 PM: बीजेपी सांसद रंगासायी रामाकृष्णा ने सदन में अपना विदाई भाषण दिया.
01.28 PM: कांग्रेस सांसद नरेंद्र बुढानिया, बीजेपी सांसद अजय संचेती ने सदन को संबोधित किया. संचेती ने कहा कि संसदीय कमेटी में रहने के दौरान मनमोहन सिंह से बहुत कुछ सीखने का मौका मिला.
01.19 PM: कांग्रेस सांसद आनंत भास्कर रापोलू, बीजेपी सांसद बासावाराज पाटिल, बीजेपी सांसद ला गणेशन ने सांसदों की विदाई पर अपना संबोधन दिया.
01.16 PM: सपा सांसद किरणमय नंदा ने कहा कि संसद लोकतंत्र का सबसे बड़ा मंदिर है. उन्होंने कहा कि छह साल के कार्यकाल में ज्यादा चर्चा करने का मौका नहीं मिल सका.
01.12 PM: टीएमसी सांसद विवेक गुप्ता ने कहा कि सदन के गेट में घुसते ही हमारे कंधों पर 130 करोड़ लोगों की आशाओं का भार होता है. उन्होंने कहा कि वेल में जाकर प्रदर्शन करना हमारी मजबूरी होती है, क्योंकि लोगों के उम्मीदें हमसे होती हैं.
01.06 PM: बीजेपी सांसद मेघराज जैन, कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने अपना विदाई भाषण दिया. शुक्ला ने कहा कि राजनीति में वैचारिक मतभेद हो सकते हैं लेकिन निजी कटुता कभी नहीं होनी चाहिए.
12.59 PM: प्रमोद तिवारी ने सभापति से कहा कि आपके आने के बाद सदन की कार्यवाही में रोचकता बढ़ी है. उन्होंने कहा कि विपक्ष की तरफ से उठाए गए मुद्दों पर सदन में चर्चा जरूर होनी चाहिए.
12.53 PM: सीपीएम सांसद तपन सेन, कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने सदन को संबोधित किया. तिवारी ने कहा कि 40 साल के राजनीति अनुभव में मैंने किसी पार्टी को चर्चा से भागते नहीं देखा, लेकिन मौजूदा हालात में ऐसे हो रहा है.
12.49 PM: बीजेपी सांसद शंकरभाई वेगड़, केसीएम सांसद जॉय अब्राहम ने अपना संबोधन दिया.
12.41 PM: कांग्रेस सांसद सत्यव्रत चतुर्वेदी अब मेरे राजनीतिक सफर का अंत हो गया. उन्होंने कहा कि हमारे दल अलग रहे हों लेकिन दिल कभी दूर नहीं रहे. चतुर्वेदी ने कहा कि रक्षा सौदों के मामले में राजनीति कतई नहीं होनी चाहिए.
12.39 PM: अग्रवाल ने कहा कि मैंने जीवन में कभी भी अपमान नहीं सहन किया. उन्होंने कहा कि जनता के विश्वास से मेरे चौथी पीढ़ी राजनीति में है. उन्होंने मीडिया पर भी हमला करते हुए कहा कि मेरे बयानों को हमेशा टीआरपी के लिए गलच ढंग से पेश किया.
12.37 PM: नरेश अग्रवाल ने कहा कि पीएम मोदी और अमित शाह का भी धन्यवाद देना चाहूंगा क्योंकि कई बार मैंने उनके लिए कटु शब्द कहे हैं बावजूद इसके उन्होंने मुझे स्वीकार किया है.
12.34 PM: राज्यसभा से रिटायर हो रहे सांसद नरेश अग्रवाल ने कहा कि संघर्ष में बीता मेरा पूरा जीवन, कभी भी हार नहीं मानी. उन्होंने कहा कि हमेशा जनता का साथ मिलता रहा. नरेश अग्रवाल ने कि थोड़ा कटु बोलते हैं इसलिए सभी सांसदों से माफी भी चाहता हूं.
12.26 PM: पीडीपी सांसद नाजिर अहमद, मनोनीत सांसद के पारासरन, निर्दलीय सांसद एवी स्वामी ने सदन में सांसदों की विदाई पर अपना संबोधन दिया.
12.21 PM: टीआरएस सांसद के केशव राव, मनोनीत सदस्य अनु आगा ने भी सांसदों की विदाई पर सदन को संबोधित किया.
12.18 PM: शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि यह जुदाई नहीं है विदाई है. हम फिर से कहीं न कहीं दोबारा मिलेंगे. अकाली दल के सांसद सुखदेव सिंह ढिंडसा ने भी सदन में अपना भाषण दिया.
12.13 PM: डीएमके सांसद कनिमोझी ने कहा कि सदन में हंगामा करना हमारा मकसद नहीं लेकिन कई बार राज्यों से जुड़े ऐसे मुद्दे होते हैं जिन्हें उठाने के लिए शोर करना पड़ता है. उन्होंने सभी सांसदों को उज्जवल भविष्य की कामना की
12.10 PM: हंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही 2 अप्रैल तक के लिए स्थगित
12.09 PM: एनसीपी सांसद प्रफुल्ल पटेल ने अपनी पार्टी के सांसद डीपी त्रिपाठी समेत विदा होने वाले सभी सांसदों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि रिटायर हो रहे सभी सांसदों के साथ काम करके बेहद अच्छा लगा.
12.05 PM: राज्यसभा में टीडीपी सांसद वाईएस चौधरी ने सांसदों की विदाई पर अपना संबोधन दिया. बीएसपी नेता सतीश चंद्र मिश्र ने का यहां से जाने वाले और चुनकर आने वाले सदस्यों को सदन का महत्व नहीं भूलना चाहिए क्योंकि यहां आने के लिए काफी तरह के बलों का इस्तेमाल करना पड़ता है.
12.01 PM: लोकसभा की कार्यवाही शुरू
11.58 AM: जेडीयू सांसद हरिवंश, सीपीएम सांसद टीके रंगराजन ने सांसदों को विदाई के मौके पर सदन को संबोधित किया.
11.52 AM: बीजेडी सांसद एयू सिंह देव ने सदन को संबोधित किया.
11.46 AM: एआईएडीएमके सांसद नवनीत कृष्णन और टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने रिटायर हो रहे सांसदों को बधाई दी. इसके अलावा डेरेक ने पीजे कुरियन और के रहमान खान को भी रिटायरमेंट पर भविष्य की शुभकामनाएं दीं.
11.42 AM: सपा सांसद रामगोपाल याजव ने भी विदा हो रहे सांसदों को शुभकामनाएं दीं और चुनकर आए सांसदों को भी बधाई दी
11.37 AM: आजाद ने नरेश अग्रवाल की विदाई पर कहा कि सदन उन्हें जरूर याद करेगा क्योंकि वह सूरज हैं जो कही भी उगते हैं और कहीं डूबते हैं. उन्होंने कहा कि वह जिस पार्टी में गए हैं मुझे उम्मीद है वह पार्टी उनकी क्षमताओं का पूरा उपयोग करेगी.
11.34 AM: नेता प्रतिपक्ष गुलाब नबी आजाद ने रिटायर हो रहे सांसदों को भविष्य की शुभकामनाएं दीं साथ ही चुनकर आए सांसदों को अपनी और कांग्रेस पार्टी की ओर से बधाई दी.
11.33 AM: पीएम ने रिटायर हो रहे सांसदों से कहा कि आपके लिए सदन के दरवाजे बंद हुए हैं लेकिन मेरे दफ्तर का दरवाजा हमेशा खुला है. उन्होंने कहा देशहित और समाज कल्याण के लिए आपके सुझावों का हमेशा इंतजार रहेगा.
11.32 AM: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हंगामे पर कहा कि अगर सदन ठीक से चलता तो सांसदों को जाते-जाते कुछ बेहतर छोड़कर जाने का मौका मिल गया होता लेकिन इससे आप लोग वंचित रह गए. इसके लिए विपक्ष ही नहीं दोनों तरफ के सदस्य जिम्मेदार है. सभापति और संसदीय कार्य राज्यमंत्री की कड़ी मेहनत से यह चर्चा मुमकिन हो पाई है.
11.27 AM: पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कुरियन की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनका हंसता हुआ चेहरा कोई नहीं भूल सकता. पीएम ने कहा कि सदन से दो अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रह चुके सचिन तेंदुलकर और दिलीप टर्की जैसे लोगों का अनुभव अब सदन को नहीं मिलेगा.
11.19 AM: कुरियन ने कहा कि मैं 80 के दशक से संसद सदस्य हूं लेकिन ऐसा विरोध और हंगामा नहीं देखा जैसा इन दिनों चल रहा है. उन्होंने कहा कि इसके लिए दोनों ओर के सदस्य जिम्मेदार हैं और उनकी जिम्मेदारी बनती है कि सदन सुचारू रूम से चले.
11.18 AM: कुरियन ने कहा कि अगर सदन को चलाने वक्त मैंने किसी को कड़े शब्द बोले हों तो उसके लिए माफी चाहता हूं लेकिन कभी भी मन में कोई गलत मंशा नहीं रही.
11.16 AM: पीजे कुरियन ने कहा कि रिटायर हो रहे सांसदों का सदन को चलाने में काफी अहम योगदान रहा है. दोबारा चुनकर सदन में आने वालों को बधाई साथ ही रिटायर हो रहे सांसद भी बधाई के पात्र हैं.
11.15 AM: उपसभापति पीजे कुरियन ने सदन में अपना संबोधन शुरू किया. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदन को संबोधित करेंगे.
11.14 AM: सभापति ने सदन से रिटायर हो रहे सांसदों के लिए अच्छे स्वास्थ्य और उज्जवल भविष्य की कामना की.
11.10 AM: सभापति ने कहा कि यहां से रिटायर हो रहे सांसद लोगों के बीच हमेशा रहेंगे. साथ में सदन भी उन्हें जरूर याद करेगा.
11.07 AM: सभापति ने नेता सदन अरुण जेटली को फिर से सदन में चुनकर आने के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जीवन में हम कभी भी रिटायर नहीं होते.
11.05 AM: सभापति ने कहा कि सदन से चार मनोनीत सदस्य भी रिटायर हो रहे हैं, इनमें सचिन और रेखा भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि सदन कुछ सांसद रिटायर हो रहे तो कुछ नए लोग चुनकर भी आए हैं. साथ में कुछ सदस्य ऐसे भी हैं जो फिर से सदन में चुनकर आ रहे हैं.
11.04 AM: सभापति वेंकैया नायडू ने सदन को बताया कि आज हम रिटायर हो रहे सांसदों को विदाई देंगे. उन्होंने कहा कि सदन से उपसभापति पीजे कुरियन और पूर्व उपसभापति के रहमान खान भी रिटायर हो रहे हैं. सभापति ने कहा कि उप सभापति ने अपने कार्यकाल के दौरान सदन को सुचारू रूप से चलाया और उनके सलाह का मुझे भी काफी फायदा मिला.
11.03 AM: हंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित
11.01 AM: राज्यसभा में पटल पर रखें जा रहे हैं दस्तावेज
11.00 AM: लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू
10.30 AM: कावेरी प्रबंधन बोर्ड के गठन की मांग को लेकर संसद परिसर में AIADMK सांसदों का प्रदर्शन
#Delhi: AIADMK MPs continue their protest in Parliament premises demanding constitution of #Cauvery management board pic.twitter.com/EusXJKWvwA
— ANI (@ANI) March 28, 2018
मंगलवार को संसद में ये हुआ
बीते दिन भी टीडीपी, वाईएसआर कांग्रेस, सीपीएम, कांग्रेस की ओर से केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया गया था. लेकिन सदन ऑर्डर में न होने की वजह से प्रस्ताव सदन में नहीं रखा जा सका. लोकसभा में प्रस्ताव को न रखने पर विपक्षी सांसदों ने जोरदार हंगामा किया. इसके बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई थी.
राज्यसभा में सभापति वेंकैया नायडू रिटायर हो रहे 40 सांसदों के लिए सदन में चर्चा कराना चाहते थे लेकिन हंगामे की वजह से सांसदों का संबोधन नहीं हो सका. सांसदों के हंगामे पर सभापति ने नाराजगी जाहिर की और कहा कि ऐसे में सदन नहीं चल सकता. इसके बाद सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया था.
संसद में आज का एजेंडा
लोकसभा आज में भगोड़े आर्थिक अपराधियों की संपत्ति जब्त करने वाले विधेयक पर चर्चा की जाएगी. साथ ही इसे सदन से पारित करने की कोशिश की जाएगी. सदन में बीते दिनों भगोड़ा आर्थिक अपराधी विधेयक 2018 को पेश किया गया था.
केंद्र सरकार ने विजय माल्या और नीरव मोदी जैसे मामलों के बाद इस दिशा में कानून लाने की पहल की है. विधेयक में ऐसे आर्थिक अपराधियों को रखा गया है जो कानूनी कार्रवाई और गिरफ्तारी से बचने के लिए देश छोड़ कर भाग जाते हैं. विधेयक को पिछले दिनों कैबिनेट की ओर से मंजूरी दी गई थी.
संसद के दोनों सदनों में आज बैंकिंग क्षेत्र की अनियमितताओं पर चर्चा प्रस्तावित है. इसमें पीएनबी बैंक घोटाला और नीरव मोदी का मुद्दा शामिल है. लोकसभा में आज बिना वोटिंग के नियम 193 के तहत बैंक घोटाले पर चर्चा प्रस्तावित है. वहीं राज्यसभा में कार्मिक मंत्री जितेंद्र सिंह भ्रष्टाचार निवारण संशोधन विधेयक 2013 को सदन में पारित कराने का प्रस्ताव करेंगे. इस विधेयक में भ्रष्टाचार को गंभीर अपराध की श्रेणी में लाने का प्रावधान है. इसके अलावा राज्यसभा में वित्त मंत्री अरुण जेटली आज वित्त विधेयक 2018 पर विचार कर लौटाने की कोशिश करेंगे.
राज्यसभा में मोटर यान विधेयक को भी पारित किया जाना है, इसमें ट्रैफिक नियमों तोड़ने पर सख्त जुर्माने जैसे कई प्रावधान शामिल हैं. वित्त मंत्री अरुण जेटली आज राज्यसभा में स्टेट बैंक (निरसन और संशोधन) विधेयक पेश कर सकते हैं. सरकार की कोशिश होगी कि ये विधेयक सदन से पारित हो सके. इस विधेयक में बैंकों के विलय के बाद उनके तर्कसंगत इस्तेमाल पर जोर दिया गया है.