संसद के बजट सत्र के दूसरे हिस्से का आज 18वां दिन है. सोमवार को राज्यसभा में कांग्रेस पार्टी की ओर से पीएनबी घोटाला पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया गया था. इसके अलावा कांग्रेस सांसद सुष्मिता देव और आरजेडी सांसद जेपी यादव ने लोकसभा में पेपर लीक मामले पर स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया. लेकिन हंगामे की वजह से किसी भी मुद्दे पर चर्चा नहीं हो सकी और दोनों सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई.
संसद से लाइव अपडेट्स
12.12 PM: स्पीकर ने कहा कि सदन ऑर्डर में नहीं है ऐसे में अविश्वास प्रस्ताव को सदन में नहीं रखा जा सकता. यह कहते हुए स्पीकर ने लोकसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी.
12.11 PM: अनंत कुमार ने सदन में कहा कि मोदी सरकार समाज के SC/ST वर्ग के साथ किसी भी तरह का उत्पीड़न नहीं होने देगी. इसीलिए सरकार ने मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका भी दायर की है.
12.10 PM: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि देश के सामने कई समस्याएं हैं, पेपर लीक से लेकर SC/ST कानून का भी मुद्दे है. ऐसे में मेरी अपील है कि आप अविश्वास प्रस्ताव को स्वीकर चर्चा कराएं.
12.08 PM: संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने कहा कि सरकार अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि सरकार के पास सदन के भीतर और बाहर पूरा विश्वास है.
12.07 PM: स्पीकर ने कहा हर प्रदेश अपनी समस्या लेकर सदन में हंगामा करेगा तो कैसा चलेगा. उन्होंने वेल में हंगामा कर रहे सांसदों से सीट पर वापस जाने की अपील की ताकि वह अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन कर रहे सांसदों की गिनती कर सकें.
12.06 PM: स्पीकर ने सदन को बताया कि मुझे अविश्वास प्रस्ताव के नोटिस मिले हैं लेकिन मैं इस हंगामे में प्रस्ताव का समर्थन कर रहे सांसदों की गिनती नहीं कर सकतीं. उन्होंने वेल में हंगामा कर रहे सांसदों से अपनी निर्धारित सीट पर वापस जाने की अपील की
12.05 PM: लोकसभा में विभिन्न मुद्दों पर मंत्रियों के वक्तव्य
12.04 PM: कावेरी प्रबंधन बोर्ड के गठन की मांग को लेकर वेल में हंगामा कर रहे हैं AIADMK सांसद
12.03 PM: लोकसभा में पटल पर रखे जा रहे हैं दस्तावेज
12.02 PM: लोकसभा स्पीकर ने सदन को बताया कि कि उन्हें विभिन्न मुद्दों पर स्थगन प्रस्ताव मिले हैं लेकिन किसी भी प्रस्ताव को मंजूर नहीं किया गया है.
12.01 PM: लोकसभा की कार्यवाही शुरू
11.05 AM: राज्यसभा की कार्यवाही हंगामे के बाद दिनभर के लिए स्थगित
11.04 AM: संसदीय कार्य राज्यमंत्री विजय गोयल ने कहा कि भ्रष्टाचार से जुड़ा अहम मुद्दा एजेंडे में हैं और विपक्ष इस अहम मुद्दे पर चर्चा न कर भ्रष्टाचार को संरक्षण दे रहा है.
11.03 AM: राज्यसभा में सभापति वेंकैया नायडू ने हंगामे कर रहे सांसदों से कहा कि आप लोग क्या कर रहे हैं, पूरा देश आपको देख रहा है. इस हंगामे से कुछ भी हासिल नहीं होने जा रहा है. सभापति ने कहा कि हम सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है.
Delhi: AIADMK MPs continue protest in Parliament premises over formation of #CauveryManagementBoard pic.twitter.com/DPdvTf2C68
— ANI (@ANI) April 2, 2018
11.02 AM: लोकसभा और राज्यसभा में जोरदार हंगामा, लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित
11.01 AM: राज्यसभा में पटल पर रखे जा रहे हैं दस्तावेज
11.00 AM: लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू
10.30 AM: आंध्र प्रदेश के लिए विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर टीडीपी सांसदों का विरोध प्रदर्शन
Delhi: TDP MPs continue to protest in front of Mahatma Gandhi statue in Parliament demanding special category status for Andhra Pradesh. #budgetsession pic.twitter.com/l1sbf1OAXL
— ANI (@ANI) April 2, 2018
बुधवार को संसद में क्या हुआ
लोकसभा की कार्यवाही बीते हफ्ते हंगामे की वजह नहीं चल पाई थी लेकिन राज्यसभा में रिटायर हो रहे सांसदों की विदाई पर लंबी चर्चा हुई. सदन में 40 से ज्यादा सांसदों ने विदाई भाषण दिया इसके अलावा सभापति वेंकैया नायडू, उपसभापति पीजे कुरियन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नेता सदन अरुण जेटली, नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद ने भी अपनी बात रखी. बुधवार को राज्यसभा में शाम 4 बजे तक सांसदों के विदाई भाषण हुए और उसके बाद सदन की कार्यवाही को सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया.
संसद में आज का एजेंडा
संसद के दोनों सदनों में आज बैंकिंग क्षेत्र की अनियमितताओं पर चर्चा प्रस्तावित है. इसमें पीएनबी बैंक घोटाला और नीरव मोदी का मुद्दा शामिल है. लोकसभा में आज बिना वोटिंग के नियम 193 के तहत बैंक घोटाले पर चर्चा प्रस्तावित है.
लोकसभा में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा आज राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग विधेयक को विचार कर पारित कराने की कोशिश करेंगे. इसमें पूरे देश में एक साथ MBBS परीक्षा कराने का प्रावधान है और लाइसेंस के लिए कोई अन्य परीक्षा न देने जैसे प्रावधानों को शामिल किया गया है.
राज्यसभा में कार्मिक मंत्री जितेंद्र सिंह भ्रष्टाचार निवारण संशोधन विधेयक 2013 को सदन में पारित कराने का प्रस्ताव करेंगे. इस विधेयक में भ्रष्टाचार को गंभीर अपराध की श्रेणी में लाने का प्रावधान है. राज्यसभा में मोटर यान विधेयक पर विचार किया जाना है, इसमें ट्रैफिक नियमों तोड़ने पर सख्त जुर्माने जैसे कई प्रावधान शामिल हैं.
वित्त मंत्री अरुण जेटली आज राज्यसभा में स्टेट बैंक (निरसन और संशोधन) विधेयक पेश कर सकते हैं. सरकार की कोशिश होगी कि ये विधेयक सदन से पारित हो सके. इस विधेयक में बैंकों के विलय के बाद उनके तर्कसंगत इस्तेमाल पर जोर दिया गया है.