scorecardresearch
 

6 घंटे में 10 बार बाधित, बुधवार को ऐसी रही राज्यसभा की कार्यवाही

राज्यसभा में आज नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाई गई. इसके बाद लगातार उच्च सदन में विपक्षी दलों का हंगामा जारी रहा. सदन की कार्यवाही को 10 बार स्थगित करना पड़ा बावजूद इसके भ्रष्टाचार से जुड़ा अहम बिल पारित नहीं कराया जा सका.

Advertisement
X
राज्यसभा में हंगामा करते सांसद
राज्यसभा में हंगामा करते सांसद

Advertisement

संसद के बजट सत्र के दूसरे हिस्से का आज 20वां दिन है. बुधवार को भी राज्यसभा में नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाई गई. इसके बाद लगातार उच्च सदन में विपक्षी दलों का हंगामा जारी रहा. सदन की कार्यवाही को 10 बार स्थगित करना पड़ा बावजूद इसके भ्रष्टाचार से जुड़ा अहम बिल पारित नहीं कराया जा सका.

लोकसभा में भी विपक्षी दलों के हंगामे की वजह से अविश्वास प्रस्ताव को नहीं रखा जा सका. सदन की कार्यवाही को शुरू होते ही तुरंत स्थगित कर दिया गया. इसके बाद हंगामे की वजह से 12.10 मिनट पर दिनभर के लिए लोकसभा की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी.

संसद से लाइव अपडेट्स

05.14 PM: राज्यसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित

05.13 PM: वेल में आकर हंगामा कर रहे हैं विपक्षी दलों के सांसद

05.12 PM: टीएमसी सांसद सुखेंदु शेखर ने कहा कि अगर आसन डिवीजन नहीं कर सकता तो कार्यवाही को स्थगित कर देना चाहिए.

Advertisement

05.11 PM: उपसभापति पीजे कुरियन ने कहा- क्या चुनी हुई सरकार को संसद से बिल पारित कराने का हक नहीं है. उन्होंने सांसदों ने पूछा कि बिल को लेकर आपकी क्या राय है.

05.10 PM: राज्यसभा की कार्यवाही शुरू

04.55 PM: राज्यसभा की कार्यवाही 05.10 PM तक स्थगित

04.55 PM: राज्यसभा की कार्यवाही शुरू

04.45 PM: राज्यसभा की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित

04.45 PM: राज्यसभा की कार्यवाही शुरू

04.30 PM: राज्यसभा की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित

04.29 PM: उपसभापति कुरियन ने कहा कि नए सदस्य पर्ची के जरिए वोट कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि बिल पर डिवीजन करना है आप लोग अपने-अपने स्थान पर चले जाए.

04.28 PM: विपक्षी दलों के सांसद वेल में आकर जोरदार नारेबाजी कर रहे हैं

04.27 PM: केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि नए सांसद वोटिंग कर सकते हैं वह भी पुराने सदस्यों की तरह ही हक रखते हैं.

04.26 PM: संसदीय कार्य राज्यमंत्री विजय गोयल ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़े प्रावधानों वाले इस बिल को पास होना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस तरह से सदन को बंधक बनाना ठीक नहीं है. गोयल ने कहा कि बीते 19 दिन से विपक्ष सदन को चलने नहीं दे रहा है. उन्होंने सांसदों से अपने-अपने स्थान पर वापस जाने की अपील की. 

Advertisement

04.24 PM: संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने कहा कि आनंद शर्मा सदन को गुमराह कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिल को सदन से पारित किया जाए.

04.23 PM: कांग्रेस के सांसद आनंद शर्मा ने कहा नए सांसद सदन में आए हैं ऐसे में डिवीजन मुमकिन नहीं है आप सदन की कार्यवाही को स्थगित करें.

04.22 PM: राज्यसभा में उपसभापति ने हंगामा कर रहे सांसदों से कहा कि मेरी अपील है कि इस विधेयक को पारित किया जाए. टीएमसी सांसद सुखेन्दु शेखर राय ने डिवीजन की मांग की.

04.21 PM: राज्यसभा की कार्यवाही शुरू

04.10 PM: राज्यसभा की कार्यवाही 4.21 PM तक स्थगित

04.10 PM: राज्यसभा की कार्यवाही शुरू

03.54 PM: राज्यसभा की कार्यवाही 4.10 PM तक स्थगित 

03.54 PM: राज्यसभा की कार्यवाही शुरू

03.39 PM: राज्यसभा की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित

03.38 PM: विपक्षी सांसदों की ओर से डिवीजन की मांग पर उपसभापित ने कहा कि वह डिवीजन कैसे करा सकते हैं.

03.38 PM: उपसभापति ने कहा कि चर्चा के लिए किसी भी सांसद ने नाम नहीं दिया है ऐसे में बिल को पारित कराना चाहिए

03.36 PM: जितेंद्र सिंह ने कहा कि देशहित में इस बिल का पारित होना जरूरी है, इसलिए मेरी अपील है कि सांसद सदन में हंगामा न करें. इससे संदेश जाएगा कि विपक्षी दल भ्रष्टाचार के खिलाफ एकजुट नहीं हैं.

Advertisement

03.35 PM: वेल में आकर हंगामा कर रहे हैं टीडीपी, कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के सांसद

03.34 PM: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने भ्रष्टाचार निवारण संशोधन विधेयक 2013 को सदन से पारित कराने का प्रस्ताव रखा.

03.33 PM: नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद ने कहा कि दलितों के मुद्दे पर चर्चा में सरकार की रुचि नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार नहीं चाहती कि सदन में चर्चा हो.

03.32 PM: पीजे कुरियन ने बताया कि राष्ट्रहित में इस बिल को सदन से पारित होना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस पर चर्चा होनी चाहिए अगर विपक्ष सहमत न हो तो वोटिंग के दौरान इस बिल को गिरा दे.

03.31 PM: उपसभापति पीजे कुरियन ने कहा कि आज मुझे बहुत निराशा हुई. उन्होंने कहा कि स्थगन के बाद दलों के नेताओं ने मुझसे मुलाकात की. उपसभापति ने बताया कि विपक्षी दल भ्रष्टाचार निवारण संशोधन विधेयक 2013 बिल पर चर्चा चाहते हैं.

03.30 PM: राज्यसभा की कार्यवाही शुरू

03.15 PM: राज्यसभा की कार्यवाही 3.30 PM तक स्थगित

03.15 PM: राज्यसभा की कार्यवाही शुरू

02.43 PM: राज्यसभा की कार्यवाही 3.15 PM तक स्थगित 

02.43 PM: राज्यसभा की कार्यवाही शुरू

02.13 PM: हंगामे के बाद राज्यसभा की कार्यवाही 30 मिनट के लिए स्थगित

02.12 PM: उपसभापति ने हंगामे कर रहे सांसदों से अपील करते हुए कहा कि आप लोग अपने स्थान पर चले जाएं, आसन किसी भी मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है. उन्होंने मंत्री जितेंद्र सिंह से भ्रष्टाचार निवारण संशोधन विधेयक 2013 पेश करने के लिए कहा. जितेंद्र सिंह के बिल पेश करते हुए ही सदन में हंगामा और तेज हो गया.

Advertisement

गतिरोध के बीच बिल पेश करते केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह

02.11 PM: राज्यसभा में कांग्रेस, टीडीपी समेत विपक्षी दलों के सांसद वेल में आकर नारेबाजी कर रहे हैं. 'दलित विरोधी यह सरकार नहीं चलेगी, नहीं चलेगी' और 'नरेंद्र मोदी, दलित विरोधी' के नारे सुनाई दे रहे हैं.

02.08 PM: इस बीच AIADMK सांसद वेल में आकर कावेरी मुद्दे पर हंगामा कर रहे हैं.

02.07 PM: गुलाम नबी आजाद ने कहा कि सत्ताधारी दल ही नहीं चाहता कि सदन में किसी मुद्दे पर चर्चा हो और विपक्ष पर सदन न चलने देने के आरोप लगाए जा रहे हैं.

02.05 PM: गुलाम नबी आजाद ने कहा कि कावेरी से लेकर बैंक घोटाला, पेपर लीक, दलित से जुड़े मुद्दे पर चर्चा होनी चाहिए. इसके बाद संसदीय कार्य राज्यमंत्री ने आजाद के बयान पर आपत्ति जताई.

02.04 PM: आजाद ने राज्यसभा में कहा कि सभी दलों के सांसद चाहते हैं कि उनके राज्यों के मुद्दों पर सदन में चर्चा हो. लेकिन उसके लिए सरकार और विपक्ष का तालमेल जरूरी है.

02.01 PM: राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाब नबी आजाद ने कहा कि सभापति सदन को चलाने की बात कर थे. उन्होंने कहा कि पूरा विपक्ष चाहता है कि सदन में काम-काज हो और बिल पारित किया जाए. आजाद ने कहा कि ऐसा माना जा रहा है कि विपक्ष सदन को चलने नहीं दे रहा, यह सरासर गलत है.

Advertisement

02.00 PM: राज्यसभा की कार्यवाही शुरू

12.10 PM: स्पीकर ने लोकसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी

12.09 PM: सांसदों का हंगामा न थमते देख स्पीकर ने कहा कि सदन ऑर्डर में नहीं है ऐसे में अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन कर रहे सांसदों की गिनती मुमकिन नहीं है.

12.08 PM: स्पीकर ने सदन को बताया कि उन्हें सांसदों की ओर से अविश्वास प्रस्ताव के नोटिस मिले हैं लेकिन उन्हें रखे जाने से पहले में सभी सांसदों से सीट पर वापस जाने की अपील करती हूं.

12.05 PM: लोकसभा में विभिन्न मुद्दों पर मंत्रियों की ओर से दिए जा रहे हैं वक्तव्य

12.03 PM: कावेरी प्रबंधन बोर्ड के गठन की मांग को लेकर वेल में आकर हंगामा कर रहे हैं AIADMK सांसद

12.02 PM: लोकसभा स्पीकर ने सदन को बताया कि कि उन्हें विभिन्न मुद्दों पर स्थगन प्रस्ताव के नोटिस मिले हैं लेकिन किसी भी प्रस्ताव को मंजूर नहीं किया गया है. सदन के पटल पर रखे जा रहे हैं दस्तावेज

12.01 PM: लोकसभा की कार्यवाही शुरू

11.40 AM: लंगर के लिए खरीदे जाने वाले खाद्य सामान से GST हटाने की मांग को लेकर पंजाब के कांग्रेसी सांसद संसद परिसर में प्रदर्शन कर रहे हैं.

Advertisement

11.20 AM: सभापति ने राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित की.

11.19 AM: सभापति ने हंगामा कर रहे सांसदों से कहा कि सदन में अब तक कोई कामकाज नहीं हो सका है और कई अहम बिल एजेंडे में हैं. उन्होंने कहा कि देश आपको देख रहा है और हंगामे से कुछ भी हासिल नहीं होने जा रहा.

11.17 AM: संसदीय कार्य राज्यमंत्री विजय गोयल ने हंगामा कर रहे सांसदों से अपने स्थान पर वापस जाने की अपील की. उन्होंने कहा कि दलित विरोधी तो पिछली कांग्रेस की सरकार थी, हमारी सरकार ने तो दलितों के लिए काफी काम किए हैं.

11.16 AM: बीएसपी और अन्य दलों के सांसद भी सरकार के खिलाफ दलित विरोधी होने के नारे लगा रहे हैं.

11.14 AM: वेल में आकर हंगामा कर रहे हैं AIADMK, टीडीपी के सांसदों का हंमामा.

11.12 AM: राज्यसभा के पटल पर रखे जा रहे हैं दस्तावेज

11.10 AM: उत्तर प्रदेश सपा सांसद जया बच्चन ने ली शपथ, आज कुल 12 सांसदों का शपथ ग्रहण

11.09 AM: तेलंगाना से टीआरएस के प्रकाश बंदा, संतोष कुमार जोगिनीपल्ली, बडगुला यादव ने शपथ ग्रहण की.

11.07 AM: राजस्थान से बीजेपी के किरोड़ी लाल, मदनलाल सैनी, भूपेंद्र यादव ने सदस्यता की शपथ ली.

11.04 AM: कर्नाटक से कांग्रेस के सांसद जीसी चंद्रशेखर, एल हनुमंथइया, ओडिशा से बीजेडी सांसद प्रशांत नंदा, सौम्य रंजन पटनायक, अच्युतानंद सामंता ने शपथ ग्रहण की

11.01 AM: कावेरी बोर्ड के गठन की मांल को लेकर AIADMK सांसदों का वेल में आकर हंगामा, लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित

11.01 AM: राज्यसभा में शपथ ले रहे हैं नवनिर्वाचित सांसद

11.00 AM: लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू

10.30 AM: टीडीपी और AIADMK सांसद अलग-अलग मुद्दों पर संसद परिसर में प्रदर्शन कर रहे हैं

मंगलवार को संसद में क्या हुआ

लोकसभा में मंगलवार को गृहमंत्री राजनाथ सिंह भारत बंद के दौरान हुई हिंसा पर बयान दिया. राजनाथ सिंह ने सदन को बताया कि सरकार SC/ST कानून को कमजोर नहीं करना चाहती बल्कि मोदी सरकार ने इस कानून के प्रावधानों को और मजबूती देने का काम किया है. वहीं राज्यसभा में बीते दिन 41 नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई गई हालांकि इसे बाद हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही को दिनभर के लिए स्थगित कर दिया गया. लोकसभा में भी हंगामे की वजह से अविश्वास प्रस्ताव नहीं रखा जा सका और सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई थी.

संसद में आज का एजेंडा

संसद के दोनों सदनों में आज बैंकिंग क्षेत्र की अनियमितताओं पर चर्चा प्रस्तावित है. इसमें पीएनबी बैंक घोटाला और नीरव मोदी का मुद्दा शामिल है. लोकसभा में आज बिना वोटिंग के नियम 193 के तहत बैंक घोटाले पर चर्चा प्रस्तावित है.

लोकसभा में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा आज राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग विधेयक को विचार कर पारित कराने की कोशिश करेंगे. इसमें पूरे देश में एक साथ MBBS परीक्षा कराने का प्रावधान है और लाइसेंस के लिए कोई अन्य परीक्षा न देने जैसे प्रावधानों को शामिल किया गया है.

राज्यसभा में कार्मिक मंत्री जितेंद्र सिंह भ्रष्टाचार निवारण संशोधन विधेयक 2013 को सदन में पारित कराने का प्रस्ताव करेंगे. इस विधेयक में भ्रष्टाचार को गंभीर अपराध की श्रेणी में लाने का प्रावधान है. राज्यसभा में मोटर यान विधेयक पर विचार किया जाना है, इसमें ट्रैफिक नियमों तोड़ने पर सख्त जुर्माने जैसे कई प्रावधान शामिल हैं.

वित्त मंत्री अरुण जेटली आज राज्यसभा में स्टेट बैंक (निरसन और संशोधन) विधेयक पेश कर सकते हैं. सरकार की कोशिश होगी कि ये विधेयक सदन से पारित हो सके. इस विधेयक में बैंकों के विलय के बाद उनके तर्कसंगत इस्तेमाल पर जोर दिया गया है.

Advertisement
Advertisement