संसद के बजट सत्र में गुरुवार को राज्यसभा और लोकसभा में आम बजट 2018-19 पर चर्चा हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के साथ ही बुधवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पारित हो गया था. लेकिन आज बजट पर चर्चा से पहले ही राज्यसभा में रेणुका चौधरी मामले पर कांग्रेस सांसदों ने सदन में जमकर नारेबाजी की.
कांग्रेस पार्टी ने पीएम मोदी की ओर से बुधवार को रेणुका की हंसी पर की गई टिप्पणी के लिए उनसे माफी की मांग की है. राज्यसभा को पहले 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया लेकिन सदन की कार्यवाही शुरू होते ही फिर से हंगामा होने लगा. इस बार बीजेपी सांसदों ने कांग्रेस पार्टी से पीएम के भाषण के दौरान हंगामा करने के लिए माफी की मांग की.
एक-दूसरे से माफी की मांग
पी चिदंबरम जैसे ही बजट पर चर्चा के लिए खड़े हुए बीजेपी सांसदों ने सदन में हंगामा करना शुरू कर दिया. नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद ने आरोप लगाया कि सरकार बजट पर चर्चा नहीं होने देना चाहती इसलिए सत्ताधारी दल के सांसद हंगामा कर रहे हैं. जवाब में संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने कांग्रेस के गुलाम नबी आजाद और आनंद शर्मा से माफी की मांग की. उपसभापति ने संसदीय कार्य मंत्री को दूसरे सदन की घटना का जिक्र राज्यसभा में करने से रोका भी बावजूद इसके हंगामा जारी रहा.
चिदंबरम ने अपने संबोधन के दौरान सरकार से 12 सवालों के जवाब मांगे. उन्होंने कहा कि बजट 2018-19 से काफी वित्तीय घाटा होगा. साथ ही उन्होंने पूछा कि मेहनतकश मध्य वर्ग पर टैक्स लगाने वाली सरकार क्या बड़े-बड़े कॉरपोरेट घरानों पर भी टैक्स लगाएगी.
सदन में PM के अपमान का आरोप
पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम ने अपने भाषण में बजट की कई खामियों का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि समाज के कई वर्गों का इस बजट में ख्याल नहीं रखा गया है. उन्होंने उम्मीद जताई की वित्त मंत्री जब सदन में जवाब देंगे तो इन सभी पहलुओं के बारे में विस्तार से बताएंगे. चिदंबरम के भाषण से पहले केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सदन में कहा कि 70 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब पीएम के 2 घंटे के संबोधन के दौरान विपक्षी दल के सांसद लगातार सदन में नारेबाजी कर रहे हों.
चिदंबरम के भाषण के बीच बीजेपी सांसद सदन में कांग्रेस पार्टी माफी मांगो..और प्रधानमंत्री का अपमान नहीं सहेगा हिन्दुस्तान जैसे नारे लगातार लगाते रहे. बावजूद इसके चिदंबरम ने कई आर्थिक पहलुओं पर चर्चा करते हुए अपना संबोधन जारी रखा.
बीजेपी ने उठाया CBI छापे का मुद्दा
बीजेपी सांसद भूपेंद्र यादव ने अपने संबोधन के दौरान चिदंबरम के घर पर सीबीआई छापेमारी का मुद्दा उठाया. यादव ने कहा कि चिदंबरम को इस बारे में सदन को जवाब देना चाहिए क्योंकि वो सार्वजनिक जीवन में हैं और उनकी जवाबदेही बनती है. इस मुद्दे पर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई. कांग्रेस की ओर से आनंद शर्मा ने पाइंट ऑफ ऑर्डर का हवाला देते हुए उपसभापति से भूपेंद्र यादव की इस टिप्पणी को रिकॉर्ड पर न जाने देने की अपील की. भूपेंद्र यादव ने इसके बाद बजट पर चर्चा करते हुए इसे सरकार की जनहित योजनाओं का खाका करार दिया.
सपा-टीएमसी ने उठाए सवाल
सपा सांसद विशम्भर प्रसाद निषाद ने केंद्रीय बजट को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा. सांसद ने कहा कि सरकार ने तमाम तरह की योजनाओं का एलान तो किया लेकिन उनसे सिर्फ कालाबाजारी और घूसखोरी को बढ़ावा मिलेगा. सरकार को जमीन हकीकत के बारे में कुछ भी पता नहीं है बस नेतागण झूठे वादे और जुमले दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि रोजगार, स्वास्थ्य, महंगाई जैसे अहम मुद्दों से निपटने में ये सरकार पूरी तरह विफल रही है.
टीएमसी के सांसद मानस रंजन भूनिया ने बडट पर चर्चा के दौरान अपने संबोधन में कहा कि सरकार ने योजनाओं का एलान किया है लेकिन उसके लिए पैसा कहां से आएगा ये इस बजट में नहीं बताया है. उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के लिए फंड कहां से लाएगी सरकार, वित्त मंत्री सदन को इस बारे में बताएं. उन्होंने कहा कि बजट हकीकत नहीं सिर्फ फसाना है. भूनिया सदन में अपना पहला संबोधन दे रहे थे.
रेणुका मामले पर हंगामा
राज्यसभा में बुधवार को भाषण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के कई नेताओं को निशाना बनाया. इस बीच एक मौका ऐसा भी आया जब उनके बयान पर प्रतिक्रिया में जब कांग्रेसी सांसद रेणुका चौधरी जोर से हंसने लगीं इस पर सभापति वेंकैया नायडू ने भी नाराजगी जताई, लेकिन मोदी ने नायडू को रोकते हुए कहा, "सभापति जी, आप रेणुका जी को कुछ न कहिए. रामायण सीरियल के बाद ऐसी हंसी अब सुनाई दी है.'
मोदी के इस बयान के बाद सदन में ठहाके गूंज उठे और रेणुका की आपत्ति उन ठहाकों में दब गई. रेणुका यही कहती रहीं कि प्रधानमंत्री कहते हैं कि वो महिलाओं का सम्मान करते हैं लेकिन महिलाओं पर इस तरह की टिप्पणी की जा रही है.कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने पीएम की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यही बीजेपी की संस्कृति और पीएम की सोच है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने सिर्फ कांग्रेस की वरिष्ठ सांसद और पूर्व मंत्री का अपमान नहीं किया बल्कि यह एक महिला का भी अपमान है और उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए.
वित्त मंत्री देंगे जवाब
29 जनवरी से शुरू हुआ बजट सत्र शुक्रवार को खत्म हो जाएगा. ऐसे में बजट पर चर्चा के लिए आखिरी के दो ही दिन बचे हैं. शुक्रवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली सदन में इस पर जवाब भी देंगे. आज हंगामे के चलते बार-बार सदन की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ रहा है.